फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

दमोह जिले के ग्राम पौड़ी में जलाशय फटने के बाद हालात सामान्य होने पर बुधवार को यहां तबाही का मंजर दिखाई दिया. 

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

पानी कम होने के बाद धीरे-धीरे गांव के घरों में भरा पानी भी निकल गया, जब ग्रामीण वापस लौटे तो उनके सामने समस्याओं का पहाड़ दिखाई दे रहा है.

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

 यहां घर, गृहस्थी और अनाज खत्म हो गया, यहां ग्रामीणों के पास पहनने के लिए न तो कपड़े बचे थे और न ही घर का कुछ सामान.

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

 पानी के तेज बहाव से हुई तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई कच्चे घर जमींदोज हो चुके थे.

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

ग्रामीण सड़क पर या अपने क्षतिग्रस्त हुए घर के बाहर अनाज, मसालों को सुखाते नजर आए.

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की किताबें तक भीग गई. जिन्हें अब बच्चे सुखाने का प्रयास कर रहे हैं.

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

रिपोर्ट के मुताबिक तालाब फूटने के कारण 16 सौ से ज्यादा परिवारों की गृहस्थी का सामान बह गया था.

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

पूरे मामले में कलेक्टर की रिपोर्ट पर सागर कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. 

Arrow

फोटो- प्रहलाद पटेल के ट्वीटर हैंडल से

स्थानीय सांसद प्रहलाद पटेल ने मौके का जायजा लिया है, इसके साथ ही ग्रामीणों को राहत किट भी वितरित की है.  

Arrow

भारी बारिश से जलमग्न हुआ महाकाल मंदिर, नंदी हॉल तक पहुंचा पानी

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें