Union Minister Jyotiraditya Scindia's mother passes away

कौन थीं माधवी राजे सिंधिया? भारत नहीं नेपाल के राजघराने से था ताल्लुक

15 MAY 2024

फोटो- सोशल मीडिया

image
Union Minister Jyotiraditya Scindia's mother passes away

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह एम्स में निधन हो गया.

फोटो- सोशल मीडिया

GNmd7QRXgAAULVB

जानकारी के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं.

फोटो- सोशल मीडिया

Union Minister Jyotiraditya Scindia's mother passes away

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया भारतीय नहीं, नेपाली राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. 

फोटो- सोशल मीडिया

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया कभी नेपाल की राजकुमारी हुआ करती थीं.

फोटो- सोशल मीडिया

माधव राव सिंधिया से 1966 में माधवी राजे सिंधिया की शादी हुई थी. 

फोटो- सोशल मीडिया

माधवी राजे सिंधिया को उनके मायके में शादी से पहले प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी बुलाते थे. 

फोटो- सोशल मीडिया

पति माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उनका ग्वालियर आना कम था. 

फोटो- सोशल मीडिया

ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया को आज भी लोग राजमाता के नाम से ही बुलाते थे.  

फोटो- सोशल मीडिया

वह समाजसेवा के काम में काफी सक्रिय रहती थीं. माधवी राजे 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष थीं. 

फोटो- सोशल मीडिया

उन्होंने अपने दिवंगत पति माधवराव सिंधिया की याद में महल संग्रहालय में गैलरी भी बनवाई है.

फोटो- सोशल मीडिया