देशी खाने से दूर क्यों हो रहे हैं आज कल के बच्चे, प्रेमानंद महाराज के उत्तर ने ला-जवाब कर दिया

14 AUG 2024

फोटो- सोशल मीडिया

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियोज छाये हुए हैं.

फोटो- सोशल मीडिया

प्रेमानंद महाराज के बड़ी संख्या में भक्त हैं, लोग उनके विचारों और बातों को फॉलो करते हैं.

फोटो- सोशल मीडिया

लोग अपने जीवन की परेशानियों का समाधान पाने के लिए प्रेमानंद महाराज के पास जाते हैं.

फोटो- सोशल मीडिया

हाल ही में एक फिटनेस ट्रेनर ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि आजकल के बच्चे देसी खाने को छोड़कर फास्ट फूड के पीछे भाग रहे हैं, उन्हें कैसे प्रेरित करें?

फोटो- सोशल मीडिया

इस पर जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब तक बुद्धि शुद्ध नहीं होगी, अपवित्र विचार, आहार और क्रियाओं से नहीं बचा जा सकता.

फोटो- सोशल मीडिया

लोगों की मान्यता है कि हम मांस और अण्डा खाकर हम अपने शरीर को बलवान कर सकते हैं, पर ऐसा बिल्कुल भी सत्य नही है.

फोटो- सोशल मीडिया

प्रेमानंद महाराज के अनुसार ब्रह्मचर्य  और सात्विक भोजन में जो बल है, वो गंदे भोजन में नही है.

फोटो- सोशल मीडिया

अच्छी सेहत पवित्र आहार और पवित्र विचार से बनती है, बच्चों को सत्संग सुनाना चाहिए, ताकि उनकी बुद्धि बदले.  

फोटो- सोशल मीडिया