फोटो: रावेंद्र शुक्ला
शहडोल की बंद पड़ी खदान 7 युवकों के लिए कब्रगाह बन गई.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
शनिवार को खदान से तीन और युवकों के शव निकाले गए हैं.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
27 जनवरी को भी इसी खदान के दूसरे मुहाने से 4 युवकों के शव बरामद हुए थे.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
इन सभी 7 युवकों की मौत की वजह दम घुटना बताई जा रही है.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
खदान के अंदर ऑक्सीजन लेवल काफी कम था, जिससे रेस्क्यू टीम भी परेशान थी.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
26 जनवरी की रात सूचना के बाद रेस्क्यू में 4 युवकों के शव निकाले गए थे.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
बाहर पहरेदारी कर रहे युवक की निशानदेही पर 4 शव निकाले गए थे.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
जीवित बचे युवक ने बताया कि वे दो टीम बनाकर दो मुहाने से खदान में घुसे थे.
फोटो: रावेंद्र शुक्ला
एक टीम में 5 और दूसरे में तीन युवक खदान में कबाड़ चोरी करने घुसे थे.
Visit: www.mptak.in/
For more stories
और देखें...