फोटो: प्रमोद भार्गव

मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघ पहुंच चुके हैं. 

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघों के जोड़े को पार्क में बनाए गए बाड़े में छोड़ा.

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

जैसे ही बाघ पिंजरे से निकला, वह दहाड़ता हुआ बाड़े में भागा

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

इनके साथ आने वाली पन्ना की तीसरी बाघिन अज्ञात कारणों से अभी नहीं लाई गई है.

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि इनके साथ में पन्ना से एक बाघिन को लाया जाना है.

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

उसे भी कुछ ही दिनों में ले आएंगे. उसके बाद दो और बाघों को यहां पर छोड़ा जाएगा.

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

तीनों बाघ और बाघिन को 10 से 15 दिन की निगरानी में रखा जाएगा.

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

जब ये तीनों आपस में घुल-मिल जाएंगे और यहां के माहौल के अनुकूल हो जाएंगे, तब इनको जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Arrow

फोटो: प्रमोद भार्गव

सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा कि बाघ के यहां आने से  रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

Arrow