फोटो: उमेेश रेवलिया
खरगोन जिले के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीता है.
फोटो: उमेेश रेवलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एलेग्जेंडर को 3-0 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया.
फोटो: उमेेश रेवलिया
ऐश्वर्य ने ISSF वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है.
फोटो: उमेेश रेवलिया
ऐश्वर्य ने इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में तीसरा गोल्ड अपने नाम किया है.
फोटो: उमेेश रेवलिया
ऐश्वर्य किसान परिवार से संबंध रखते हैं. वे खरगोन के रतनपुर के निवासी हैं.
फोटो: उमेेश रेवलिया
उनकी जीत से पूरे परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है.
फोटो: उमेेश रेवलिया
उन्हें बचपन से ही बंदूक से निशानेबाजी और शूट करने का शौक रहा है.
फोटो: उमेेश रेवलिया
ऐश्वर्य जब भोपाल में शूटिंग अकादमी पहुंचे तब वे केवल 15 साल के थे.
फोटो: उमेेश रेवलिया
ऐश्वर्य के चचेरे भाई भी शूटर हैं, उन्हें देखकर ऐशवर्य ने शूटिंग को अपना ध्येय बना लिया.
फोटो: उमेेश रेवलिया
अपनी मेहनत के दम पर ऐश्वर्य 3 गोल्ड समेत कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
Visit: www.mptak.in/
For more stories
और देखें...