फोटो: विकास दीक्षित
गुना के अमजद खान मंसूरी सामप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बने हुए हैं.
फोटो: विकास दीक्षित
अमजद ने अपने व्यवहार से लोगों ही नहीं बल्कि पशुओं के दिलों में जगह बनाई है.
फोटो: विकास दीक्षित
अमजद पहले गाय को रोटी खिलाते हैं, उसके बाद खुद भोजन करते हैं.
फोटो: विकास दीक्षित
वे न सिर्फ हिंदू धर्म को मानते हैं बल्कि हर धर्म को बराबर सम्मान देते हैं.
फोटो: विकास दीक्षित
भगवान को झुककर प्रणाम करते हैं, तो वहीं गुरुद्वारे में भी मत्था टेकते हैं.
फोटो: विकास दीक्षित
सभी धर्मों को मानने वाले अमजद खान मंसूरी राष्ट्र को प्रथम स्थान देते हैं.
फोटो: विकास दीक्षित
वे हर इंसान को अपना भाई समझते हैं. अमजद सभी त्यौहारों को मनाते हैं.
फोटो: विकास दीक्षित
सामाजिक भाईचारे की इस मिसाल को अमजद बरसों से कायम रखे हुए हैं.
Visit: www.mptak.in/
For more stories
और देखें...