फोटो: एमपी तक

MP में नर्मदा नदी के किनारे बसे आदिवासियों के लिए नदी एंबुलेंस की शुरुआत की गई है.

फोटो: एमपी तक

ऑक्सीजन और प्राथमिक सुविधाओं से लैस बोट एंबुलेंस IRCTC द्वारा भेंट की गई है.

फोटो: एमपी तक

नदी एंबुलेंस में इलाज के लिए  चौबीस घंटे डॉक्टर और सहायक उपलब्ध रहेंगे.

फोटो: एमपी तक

एंबुलेंस में पेट्रोल इंजन है, जो इसकी गति को मेंटेन रखेगा. इसकी स्पीड अच्छी होगी.

फोटो: एमपी तक

बोट एंबुलेंस अलीराजपुर, धार और बड़वानी जिलों में अपने सेवाएं देगी.

फोटो: एमपी तक

उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अलीराजपुर के  ककराना गांव में लोकार्पण किया

फोटो: एमपी तक

इस इलाके के लोगों के लिए नदी एंबुलेंस संजीवनी की तरह साबित होगी.

फोटो: एमपी तक

इसका संचालन 'नर्मदा समग्र न्यास' की ओर से किया जायेगा.  

For more stories

और देखें...