फोटो: एमपी तक 

हिजाब कंट्रोवर्सी के चलते दमोह के गंगा जमुना नामक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है.

Arrow

फोटो: एमपी तक  

दरअसल इस स्कूल की छात्राओं का हिजाब पहने हुए एक पोस्टर वायरल हुआ था, हैरानी की बात तो ये थी कि इसमें हिन्दू छात्राएं भी हिजाब पहने हुए थीं. 

Arrow

फोटो: एमपी तक  

इस मामले में कलेक्टर ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी थी, इसके बाद हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए थे और विरोध कर रहे थे. 

Arrow

फोटो: एमपी तक  

मामला सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की थी और जांच के सख्त निर्देश दिए थे.

Arrow

फोटो: एमपी तक  

सीएम शिवराज ने इस मामले में कहा कि बेटी को कोई भी स्कूल बाध्य नहीं कर सकता कि वह कोई ऐसी चीज पहने जो उनकी परंपरा में नहीं है.

Arrow

फोटो: एमपी तक  

इसके बाद बाल आयोग की टीम स्कूल में जांच के लिए पहुंची थी, कुछ बच्चियों से बात करने की कोशिश की तो डर के मारे बच्चियां आयोग की टीम से बात नहीं कर सकीं.  

Arrow

फोटो: एमपी तक  

सामने आया कि स्कूल बच्चियों को हिजाब पहनने को मजबूर किया जाता था और जो बच्ची हिजाब पहनने से मना कर देती तो उसको डांट-फटकार लगाई जाती थी.

Arrow

फोटो: एमपी तक  

पूछताछ में स्कूल मैनेजमेंट ने माना कि एडमिशन में भी मुस्लिम बच्चियों को प्राथमिकता दी जाती थी. इसके अलावा उर्दू भाषा को प्राथमिकता थी. 

Arrow

फोटो: एमपी तक  

सनसनीखेज खुलासे के बाद देर शाम शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी और मामले को जांच में ले लिया.

Arrow

महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...