फोटो: एमपी तक 

अब लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. योजना की पहली किश्त 10 जून को के खाते में डलने जा रही है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

10 तारीख को लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के खाते में एक करोड़ महिलाओं खाते पैसे डल जाएंगे.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

इसके पहले पात्र महिलाओं के नाम की लिस्ट जारी की जाएगी. लाड़ली बहना योजना के जरिए हर महीने 1000 रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस तरह योजना के जरिए महिलाओं को 12000 रुपये की सालाना राशि दी जाएगी.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

23 से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. विवाहित के साथ ही अविवाहित महिलाएं भी इसकी पात्र हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाएं लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर चुकी हैं. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

पहली किश्त डालने से पहले महिलाओं के खाते में एक रुपये डालकर चेक किया गया था. आवेदन करने वाली महिलाओं की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. 

Arrow

फोटो: एमपी तक 

लाड़ली बहना योजना को सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. कमलनाथ ने भी इसके जवाब में नारी सम्मान योजना का ऐलान किया है.

Arrow

धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...