फोटो: एमपी तक

मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर होली के मौके पर अंगारों पर चलने की अनूठी परंपरा है.

फोटो: एमपी तक

रायसेन जिले के सेमरी ग्राम में ग्रामीण होली के दूसरे दिन अंगारों के ऊपर से गुजरते हैं.

फोटो: एमपी तक

गांव के चौराहे पर अंगारे रखे जाते हैं, लोग कान पकड़कर जलते अंगारों के ऊपर से निकलते हैं. .

फोटो: एमपी तक

सिलवानी के महगवां गांव में भी 150 साल से जलते अंगारों पर चलने की परंपरा चली आ रही है.

फोटो: एमपी तक

ग्रामीण मानते हैं कि ऐसा करने से गांव से संकट और परेशानियां दूर हो जाती हैं. 

फोटो: एमपी तक

दावा है कि गरम अंगारों पर चलने के बाद भी उनके पैरों में किसी तरह की तकलीफ नहीं होती है.

फोटो: एमपी तक

आगर मालवा जिले के ग्राम लिंगोड़ा में लोग दहकते अंगारों के ऊपर चलते हैं.

फोटो: एमपी तक

मान्यता है कि जो अंगारों पर चलकर भगवान के आगे शीश नवाता है, उसकी मन्नत पूरी होती है.

फोटो: एमपी तक

ये परंपराएं वर्षों से चली आ रही हैं, कोई इसे आस्था से जोड़कर देखता है तो कोई अंधविश्वास से. 

Visit: www.mptak.in/

For more stories