फोटो: एमपी तक 

कार्तिकेय चौहान: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान आजकल अपने गृह जिले सीहोर में काफी सक्रिय हैं. पिछले दिनों कार्तिकेय की बढ़ती सक्रियता के कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

अभिषेक भार्गव - शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री और आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव भी टिकट के एक प्रबल दावेदार है, अभिषेक ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दमोह से अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन प्रहलाद पटेल के कारण अभिषेक को चुनाव में शांत बैठना पड़ा था.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

सुकुर्ण मिश्रा: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा भी विधानसभा में अपने पिता की सीट दतिया से दावेदार हो सकते हैं, अगर सुप्रीम कोर्ट से पेड न्यूज मामले में फैसला नरोत्तम के खिलाफ आया तो फिर वह उम्मीदवार हो सकते हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

मंदार महाजन- पूर्व लोकसभा स्पीकर और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन के बेटे मंदार महाजन राऊ विधानसभा से जीतू पटवारी के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं. राऊ के अलावा मंदार इंदौर की 3 नंबर सीट से भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

सिद्धार्थ मलैया - पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया की हाल ही में भाजपा में वापसी हुई है. दमोह उपचुनाव बीजेपी के हारने का कारण सिद्धार्थ को ही माना जाता है. जिसके बाद उन्हें बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब उनकी वापसी के बाद से ही वे दमोह क्षेत्र में काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

विक्रम पवार: देवास से विधायक गायत्री पवार के बेटे विक्रम भी दावेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों की माने तो पिता और मां की राजनीतिक विरासत बेटे विक्रम ही संभालेगें. उन्होंने अपने क्षेत्र में सक्रियता बड़ा दी है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

एकलव्य गौड़- इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 4 से विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, हाल ही में ये अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने को लेकर चर्चा में आए थे.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

हर्षवर्धन सिंह: पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह का टिकट लोकसभा उपचुनाव में काट दिया गया था, इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी हर्ष को मैदान में उतार सकती है.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

मुदित शेजवार: पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार रायसेन जिले की सांची सीट पर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाले से आने वाले प्रभुराम चौधरी के कारण इन्हें शायद टिकट हाथ न आ पाए, लेकिन प्रदेश स्तर पर ये अपनी दावेदारी जता चुके हैं.

Arrow

फोटो: एमपी तक 

मौसम बिसेन: भाजपा के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम बिसेन को राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों की माने तो ये अपने पिता की ही सीट पर दावेदारी कर रही हैं.

Arrow

लव-जिहाद और आतंक की कहानी, एक्ट्रेस संग CM ने देखी ‘द केरला स्टोरी’ 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...