फोटो: नवेद जाफरी

मध्य प्रदेश में अब सड़क निर्माण में लगातार हाईटेक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है.

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

प्रदेश की पहली एफडीआर तकनीक से सड़क का निर्माण सीहोर जिले में किया जा रहा है.

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

इस तकनीक से सड़क निर्माण में आने वाली लागत आधी सड़क की मजबूती भी दोगुना होती है.

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

सामान्य तकनीक से सड़क निर्माण में प्रति KM 1करोड़ का खर्च आता है. 

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

वहीं  FDR तकनीक से बनी सड़क में सामान्य से 40% प्रतिशत तक कम खर्च आता है. 

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

FDR तकनीक में कच्ची सड़क को उखाडक़र सड़क में से निकलने वाले मटेरियल को प्लांट पर ले जाया जाता है.

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

यहां वेस्ट मटेरियल में केमिकल व आवश्यक सामग्री के साथ मिलाकर नया मटेरियल तैयार कर वापस से सड़क पर लगाकर डाला जाता है.

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

 इसके बाद सड़क की धूल हवा के प्रेशर से अच्छी तरह साफ करने के बाद उस पर कपड़े को बिछाया जाता है, 

Arrow

फोटो: नवेद जाफरी

इसके बाद उसके ऊपर डामर का छिड़काव किया जाता है और फिर मटेरियल को उस पर डालकर रोलर चलाया जाता है.

Arrow

स्विट्जरलैंड सा खूबसूरत हुआ MP का नजारा, कहीं बर्फ तो कहीं बारिश 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...