फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

अशोक स्तंभ की पहली या मूल प्रतिकृति को नए संसद भवन में रखा जा रहा है. 

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

इसका चित्रण इंदौर के महान चित्रकार दीनानाथ भार्गव द्वारा किया गया था. 

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

चित्रकार दीनानाथ भार्गव ने इसका चित्रण शांति निकेतन में किया था, जबकि वे इंदौर से थे.

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

संविधान के पहले पन्ने पर भी इस अशोक स्तंभ को चित्रित किया गया है.

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

नंदलाल बोस ने दीनानाथ भार्गव को संविधान चित्रण वाले दल में चुना था.

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

उनके परिवार ने इसे लेकर खुशी जताई है और कहा है कि ये गर्व का विषय है.

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

दीनानाथ भार्गव के बेटे ने कहा कि ये इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. 

फोटो:  धर्मेंद्र कुमार शर्मा

हालांकि भार्गव परिवार ने सरकार द्वारा इसकी जानकारी नहीं दिए जाने पर मायूसी भी जताई. 

MP के इस मंदिर की तर्ज पर बनी है नई संसद की डिजाइन, क्या आप जानते हैं? 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...