फोटो: एमपी टूरिज्म से 

मध्य प्रदेश के मुरैना का चौंसठ योगिनी मंदिर बहुत प्रसिद्ध है.

मुरैना के चौंसठ योगिनी मंदिर का डिजायन पुराने संसद भवन से मिलता-जुलता है.

फोटो: एमपी टूरिज्म से 

इसे कच्छप राजा देवपाल ने बनवाया था. इसे एकट्टसो महादेव मंदिर भी कहते हैं. 

फोटो: एमपी टूरिज्म से 

कहते हैं कि लुटियंस ने इसी मंदिर की तर्ज पर संसद भवन का डिजायन बनाया था.

फोटो: एमपी टूरिज्म से 

पुराने संसद भवन की तरह ही ये मंदिर खंबों पर टिका हुआ है.

फोटो: एमपी टूरिज्म से 

चौंसठ योगिनी मंदिर में 64 कक्ष हैं, ये पूरा 101 खंभों पर टिका हुआ है. 

फोटो: एमपी टूरिज्म से 

मुरैना का ये चौंसठ योगिनी मंदिर तंत्र विद्या के लिए बहुत प्रसिद्ध है. 

पिंड खजूर, दूध-शहद पीता है 15 लाख का ये बकरा, वजन है 176 KG 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें

For more stories

और देखें...