फोटो: पंकज शर्मा

राजगढ़ जिले के संतरे अपने स्वाद की वजह से देशभर में मशहूर हो रहे हैं.

फोटो: पंकज शर्मा

 राजगढ़ जिला अब मिनी नागपुर के रूप में अपनी पहचान बनाता जा रहा है.

फोटो: पंकज शर्मा

कानपुर, दिल्ली, कोलकत्ता, चेन्नई से लेकर मुम्बई तक राजगढ़ संतरों की डिमांड हैं.

फोटो: पंकज शर्मा

राजगढ़ के संतरे स्वाद में मीठे और साइज में काफी बड़े हैं, जिससे इनकी मांग है.

फोटो: पंकज शर्मा

ये संतरा काफी ठंडक देता है, इस वजह से गर्मियों में इसकी भारी मांग रहती है.

फोटो: पंकज शर्मा

राजगढ़ जमीन की मिट्टी अच्छी है, यहां का संतरा खराब नहीं होता और मीठा भी होता है.

फोटो: पंकज शर्मा

भारी डिमांड को देखते हुए 21 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन में संतरे का उत्पादन हो रहा है.