फोटो: शकील खान, एमपी तक
महाशिवरात्रि के अवसर पर देवास में अनोखे तरीके से शिव बारात निकाली गई.
फोटो: शकील खान
बारात में भोलेनाथ नंदी पर सवार होकर गौरा को लेने निकले.
फोटो: शकील खान
शिव जी के आगे देवता के भेष में बाराती नाच रहे थे.
फोटो: शकील खान
इस दौरान राख उड़ाकर भस्मारती की तरह भी मंचन किया गया.
फोटो: शकील खान
मुख्य आकर्षण नेपाल से अयोध्या लाई गई शालिग्राम शिला की झांकी थी.
फोटो: शकील खान
सबसे आगे झाबुआ के वनवासी पारंपरिक नृत्य करते हुए जा रहे थे.
फोटो: शकील खान
अघोरी और भूत पिशाच बने कलाकार भी बाराती बनकर नाच रहे थे.
फोटो: शकील खान
जगह-जगह पुष्पवर्षा कर बारात का जोरदार स्वागत किया गया.
Visit: www.mptak.in/
For more stories
और देखें...