फोटो: अशोक शर्मा

दतिया के गोपी खिरिया गांव में हुई अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

फोटो: अशोक शर्मा

भांडेर तहसील के गोपी खिरिया गांव में हेलीकॉप्टर में बैठकर दुल्हन ससुराल आई.

फोटो: अशोक शर्मा

दूल्हा अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आया.

फोटो: अशोक शर्मा

इसके लिए गांव के अंदर ही हेलीपेड भी बनाया गया था.

फोटो: अशोक शर्मा

गांव वाले नई बहू के स्वागत के लिए गांव में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे.

फोटो: अशोक शर्मा

डोली बना हेलीकॉप्टर यूपी के कुठौंद गांव से दतिया के गोपी खिरिया गांव आया. 

फोटो: अशोक शर्मा

दूल्हा राघवेंद्र यादव के पिता की इच्छा थी कि उनके बेटे की शादी अनूठे तरीके से हो

फोटो: अशोक शर्मा

दुल्हन के स्वागत के लिए हेलीपेड के पास रिश्तेदार और गांव वाले पहुंचे.

Visit: www.mptak.in/

For more stories