फोटो: पंकज शर्मा
नौकरी छोड़कर गो-पालन करने वाली पायल आज महिलाओं के लिए मिसाल हैं.
फोटो: पंकज शर्मा
गायों को आजीविका का साधन बनाकर वे हर महीने लाखों रुपये कमा रही हैं.
फोटो: पंकज शर्मा
कोरोना के दौरान जब उनकी नौकरी छूट गई तो उन्होंने गो-पालन शुरू किया.
फोटो: पंकज शर्मा
गायें रोजाना हजारों लीटर दूध दे रही हैं, इसके अलावा उनका घी भी दूर-दूर तक मशहूर है.
फोटो: पंकज शर्मा
गो-पालन में सफल हो चुकी पायल अब दूसरी महिलाओं को भी इसके जरिए रोजगार देना चाहती हैं.
फोटो: पंकज शर्मा
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गोबर साफ किया, गायों का दूध निकाला.
फोटो: पंकज शर्मा
10 गायों के साथ उन्होंने व्यवसाय की शुरुआत की, आज गौशाला में 50 गिर गाय हैं.
फोटो: पंकज शर्मा
पाडलिया गांव के किसान की बेटी आस-पास के लोगों को गो-पालन के लिए प्रेरित कर रही है.