Shivpuri News: शिवपुरी जिले में एक के बाद एक भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. जिले में एक ट्रांसफॉर्मर में बुरी तरह आग लग गई, जिससे धमाके होने लगे. वहीं शिवपुरी में एक चलते मैजिक वाहन में भी आग लग गई. आग की वजह से मैजिक बुरी तरह जलकर खाक हो गया. इधर शिवपुरी के सुभाषपुरा इलाके में सरसों से भरे हुए एक ट्रक में आग लग गई. ड्राइवरों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आग को किसी तरह काबू किया गया.
शिवपुरी में एक चलते हुए मैजिक वाहन में अचानक से आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. ड्राइवर मैजिक वाहन चलाकर कहीं जा रहा था, तभी उसको वाहन में धुआं उठता दिखाई दिया. बिना देर किए वाहन चालक वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. ड्राइवर के कूदने के चंद पलों बाद ही मैजिक वाहन बुरी तरह जलकर खाक हो गया. वह धूं धूं कर जलने लगा. फिलहाल वाहन में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
शिवपुरी जिले के पोहरी में एक सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक से आग लग गई. ट्रांसफॉर्मर में आग लगते ही एक के बाद एक धमाके होने लगे. गनीमत रही कि उस वक़्त ट्रांसफॉर्मर के पास कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
शिवपुरी के सुभाषपुरा इलाके में एक सरसो से भरे ट्रक में आग लग गई. ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने जैसी ही आग की लपटें देखीं, वे ट्रक से कूद गए और किसी तरह अपनी जान बचाई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते देखते ट्रक को बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल ट्रक में आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है.
ये भी पढ़ें: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आपस में भिड़ीं दो सुरक्षाकर्मी, जमकर हुई मारपीट; वीडियो हुआ वायरल