कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद तो नशे में पुलिस कर्मियों ने दिखाई बर्बरता; वायरल हुआ वीडियो

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Viral Video: मंडला जिले में पुलिस कर्मियों की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. इसमें 2 पुलिस कर्मी पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वे अश्लील गालियां भी दे रहे हैं. ये मामला नैनपुर थाना की पिंडरई चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद की वजह से पुलिस कर्मियों की बर्रबरता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस कर्मी नशे में थे.

मंडला में 2 पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी वर्दी में है जबकि दूसरा सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहा है. ये दोनों पुलिसकर्मी 2 लोगों को बुरी तरह से पीट रहे हैं. एक पुलिसकर्मी तो उठाकर पटकता दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी मारपीट करने के साथ -साथ अश्लील गलियां भी दे रहे हैं. पुलिस कर्मियों की इस बर्रबरता के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.

कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
नैनपुर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील खंडेलवाल अपने पुत्र के साथ अपनी कार से लौट रहे थे. पिंडरई में कार पार्किंग को लेकर पुलिस कर्मियों से इनका विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने पिता -पुत्र की जमकर पिटाई की. इसकी जानकारी जब इनके परिजनों को लगी तो नैनपुर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पिंडरई चौकी पहुंच गए. देर रात पिंडरई में पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए किसी तरह आक्रोश शांत किया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया
दूसरे दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मिलकर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि 2 पुलिसकर्मियों पर भीड़ में मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर नैनपुर से आये लोगों ने ज्ञापन दिया है. उसको संज्ञान में लिया है. पिंडरई चौकी के दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

पुलिस का कहना है कि आगे के लिए विभागीय कार्यवाही जारी है. ज्ञापन जो सौंपा है, उसमें पहले ही संज्ञान लिया गया है और जो आवश्यक कानूनी कार्यवाही होगी उसे आगे बढ़ाया जाएगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: शराब की दुकान हटाने को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, बैनर-पोस्टर लेकर विरोध; फिर कर दिया पथराव

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT