MP POLITICAL NEWS: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आखिरकार इस बात के संकेत दे ही दिए कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किस तरह के उम्मीदवारों को टिकट देगी. कमलनाथ शुक्रवार को अलीराजपुर में थे. वे भगोरिया हाट में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान MP Tak ने उनसे बातचीत की. MP Tak से चर्चा में उन्होंने कहा कि ‘आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिसे लेकर स्थानीय कमेटियां सहमत होंगी. हम ऐसा कतई नहीं करेंगे कि ऊपर से कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दें. हम ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता देंगे जिन्हें लेकर स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की विभिन्न कमेटियां और कार्यकर्ता एकमत होंगे. इसे लेकर मैं खुद स्थानीय कमेटियों के पदाधिकारियों से बात कर रहा हूं’.
कमलनाथ ने कहा कि ‘विधानसभा में जो कुछ भी हुआ, वह शर्मनाक है. बीजेपी पूरी तरह से तानाशाही पर उतारू है. बीजेपी के कार्यालय और उनके कार्यकर्ताओं के बिलों के भुगतान तक सरकार के खजाने से किया जा रहा है. इसे लेकर हमारे विधायक जीतू पटवारी ने विधानसभा में सवाल उठाया तो उनको निलंबित करा दिया गया. ये बेहद गलत है. कांग्रेस पूरी ताकत के साथ बीजेपी की इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करेगी’.
कमलनाथ ने कहा कि उनका अलीराजपुर में कार्यक्रम पहले से तय था. इसलिए वे यहां पर आए. वे होली से पहले ही यहां पर इसलिए आ गए हैं क्योंकि यहां पर भगोरिया हाट हो रहा है. मैं ऐसे मौके पर आदिवासी समाज के बीच में रहन चाहता हूं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के हलमा कार्यक्रम में आने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान चाहे कितने भी नाटक कर लें, आदिवासी वर्ग अब उनके झांसे में आने वाला नहीं है. आज के आदिवासी समाज के लोग और 20 साल पहले के आदिवासी समाज के लोगों में बहुत अंतर है. आज का आदिवासी समाज पहले से अधिक शिक्षित और जागरुक है. वो बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के बहकावे में आने वाले नहीं है. पूरी रिपोर्ट MP Tak के वीडियो में देखें.