MP Politics: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह नीमच जिले में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों के कर्ज माफी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो अपने आप को दूध का धुला कहते हैं, उनके दो मंत्री जेल में है फिर भी वह चुप क्यों हैं? आम आदमी पूरी तरह से बीजेपी की बी टीम की तरह काम करती है.
दरअसल एमपी में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां लगी हुई है..इस बार एमपी में बीजेपी- कांग्रेस को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी..जिससे दोनों ही पार्टियों को नुकसान हो सकता है.. वहीं कांग्रेस लगातार आप को बीजेपी की बी पार्टी बता रही है. खबर विस्तार से देखने के लिए वीडियो देखें…