पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह क्यों उड़ाने लगे MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की खिल्ली? जानें पूरा माजरा

MP POLITICAL NEWS: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर तंज कसे. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों कुछ परेशान से हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन उनकी स्थिति देखकर अंदाजा लग जाता है कि […]

Jaivardhan Singh former minister MP Home Minister Narottam Mishra Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party mp politics
Jaivardhan Singh former minister MP Home Minister Narottam Mishra Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party mp politics
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर तंज कसे. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों कुछ परेशान से हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन उनकी स्थिति देखकर अंदाजा लग जाता है कि इन दिनों वे खुद ही भाजपा से परेशान से चल रहे हैं. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि दरअसल नरोत्तम मिश्रा लंबे वक्त से मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं.

जयवर्धन सिंह आगे बोले कि नरोत्तम मिश्रा के इस सपने के आगे खड़े हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान. दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान किसी कीमत पर अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं है. जब तक उनकी सीट खाली होगी नहीं, तब तक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सीएम बनने का सपना पूरा होगा नहीं. ऐसे में नरोत्तम मिश्रा से पूछा जाए कि भाजपा में अब उनका भविष्य क्या है?

जयवर्धन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं. राघोगढ़ से विधायक हैं. कांग्रेस की तरफ से बीजेपी को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अब तो मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी ताल ठोकने जा रही है तो इस पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस विधायक की वीडी शर्मा को खुली चुनौती, हिम्मत है तो मेरे खिलाफ… जानें क्या है माजरा?

जैसा गुजरात में हुआ, वैसा आप पार्टी मध्यप्रदेश में नहीं कर पाएगी
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में जाकर भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. लेकिन अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में कांग्रेस को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की इस समय जो लहर है, उसके रहते आम आदमी पार्टी कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. दरअसल पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में बीते दिन भोपाल में जो जन सैलाब उमड़ा, वह भाजपा को सहन नहीं हो रहा है. इनका तो यह प्रयास है कि केजरीवाल मध्यप्रदेश में आए और भ्रम फैलाए, जिससे बीजेपी को फायदा हो. पर ये लोग सफल नहीं होंगे और अगले 6 महीने में प्रदेश की जनता के बीच कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पहुंचेगा और जनता का आर्शीवाद लेकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

    follow on google news