मुख्य खबरें राजनीति

‘एंटी-इनकंबेंसी’ के भरोसे कांग्रेस क्या हासिल कर पाएगी MP की ‘सत्ता’? जानें

mp politics Kamal Nath mp congress
फाइल फोटो: पंकज तिवारी, इंडिया टुडे समूह

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने किस पार्टी का ज्यादा असर ग्राउंड पर नजर आ रहा है? बीजेपी इस वक्त अपनी विकास यात्रा के जरिए जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जा रही है तो वहीं कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को बीजेपी की विकास यात्रा का तोड़ बता रही है. लेकिन क्या वाकई कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान बीजेपी की विकास यात्रा का तोड़ साबित हो पा रहा है या कांग्रेस एक बार फिर से ‘हिट विकेट’ होती नजर आ रही है. इन्हीं तमाम सवालों को लेकर MP Tak ने बात की मध्यप्रदेश के प्रमुख्  राजनीतिक विश्लेषकों और वरिष्ठ पत्रकारों से और उनसे जाना कि जनता में किस पार्टी की दावेदारी अधिक मजबूत नजर आ रही है?

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. जगमोहन द्विवेदी बताते हैं कि  ‘5 फरवरी को संत रविदास जयंती थी और बीजेपी ने 5 फरवरी से पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकालने की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस विकास यात्रा के जरिए बीजेपी तो अपनी सरकार के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट जनता के बीच दे रही है और हितग्राही योजनाओं के वंचित लोगों को जोड़कर और उनको हितलाभ दिलाकर अपने साथ जोड़ने की भरसक कोशिश कर रही है.

हालांकि इस कोशिश के दौरान कई जिलों में बीजेपी के मंत्री-विधायकों को विरोध भी झेलना पड़ा है. लेकिन फिर भी बीजेपी ने विकास यात्रा के जरिए अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने का साहस दिखाया, जिसके बेहतर परिणाम उसे मिल सकते हैं लेकिन बीजेपी की विकास यात्रा की तुलना में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान काफी फीका नजर आ रहा है’.

कमलनाथ ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का लिया फीडबैक, संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का दिया लक्ष्य

बीजेपी की कमियों के साथ कांग्रेस को रखना चाहिए अपना रोडमैप
लंबे समय तक मध्यप्रदेश कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता बताते हैं, ‘यह बात सही है कि कांग्रेस चुनावी मैदान में पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ जो नेगेटिव वोटिंग है, उसी के सहारे उतर रही है. कांग्रेस के पास जनता के सामने रखने के लिए ऐसा कोई विजन या रोड मैप नहीं है, जिसे दिखाकर वे जनता को अपनी ओर आकर्षित कर सकें.

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी हर जनसभा में लोगों के सामने यही बात रखते हैं कि उनकी चुनी हुई सरकार को षड्यंत्र करके बीजेपी ने गिरा दिया. कमलनाथ या कांग्रेस का कोई भी बड़ा लीडर जनता के सामने अपनी 15 महीने की सरकार का बखान नहीं करता. वह नहीं बता पाते की 15 महीने जब वे सत्ता में थे तो उनकी ये 10 बड़ी उपलब्धियां थी. पूरी कांग्रेस सिर्फ बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है तो जाहिर है कांग्रेसी चुनावी मैदान में बीजेपी के खिलाफ आने वाले नेगेटिव वोटिंग के सारे ही उतर रही है’.

विकास यात्रा पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस के 4 विधायकों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

भारत जोड़ो अभियान का लाभ लेने से चूकी कांग्रेस
वरिष्ठ पत्रकार एलएन शीतल बताते हैं . ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस चाहती तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिले जनसमर्थन को कांग्रेस की तरफ मोड़ने की कोशिश कर सकती थी. लेकिन कांग्रेस के पास रणनीतिक तौर पर प्लानिंग का अभाव नजर आता है. कमलनाथ हो या दिग्विजय सिंह जो भी इस समय मध्यप्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं वे सभी इस उम्मीद में है कि बीजेपी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है या फिर जनता के बीच सरकार को लेकर जो अंडर करंट है, कांग्रेस उसके  सहारे ही चुनावी नैया अपनी पार लगा लेगी. जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस जब तक अपना विजन जनता के सामने स्पष्ट नहीं करेगी, तब तक सत्ता में वापिसी के कांग्रेस के अवसर कम नजर आते हैं’.

कमलनाथ बोले, ‘सीएम शिवराज को उनके गढ़ में देंगे चुनौती, बुधनी में उनके खिलाफ खड़ा करेंगे बड़ा नेता’

कांग्रेस गिनाए 10 बड़े काम, जनता के बीच बनेगी पैठ
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी बताते हैं कि ‘कांग्रेस को अब तक कायदे से अपना विजन जनता के सामने रख देना चाहिए था. कांग्रेस यदि बताती है कि यदि वे सत्ता में आते हैं तो यह 10 बड़े काम वह जनता के लिए करेंगे तो उससे कांग्रेस के लिए हवा बनती. लेकिन कांग्रेस बार-बार सिंधिया और उनके समर्थकों को गद्दार, 15 महीने कि उनकी सरकार को षडयंत्र पूर्वक गिरा देने की बातें और कुछ हद तक बीजेपी सरकार की योजनाओं के असफल होने की बातों को ही जनता के बीच अब तक ले जा पाए हैं. बीजेपी की कमियों के साथ ही कांग्रेस यदि अपना विजन भी जनता के सामने रखेगी तो ही कांग्रेस की स्थिति बीजेपी के मुकाबले मजबूत हो पाएगी.

14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला