आपका जिला

तलाक का फैसला कराने पति के वकील से लड़ गई महिला, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Woman fights with husband's lawyer to get divorce, video goes viral

Guna news: गुना जिले में तलाक से जुड़े एक मामले में वकील और पक्षकारों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसमें दोनों पक्षों के दो लोगों को चोट आई है. कैंट पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है. विवाद एक महिला का न्यायालय में चल रहे तलाक के प्रकरण से शुरू हुआ. अब इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मनोज शर्मा ने कैंट पुलिस को एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे की घटना है. मैं न्यायालय परिसर में ही था, तभी यहां महिला पूजा कुशवाह अपने भाई संजू कुशवाह, पिता हरी सिंह और मां सुशीला कुशवाह के साथ आईं. इन्होंने कहा कि मेरे पति मोनू कुशवाह की तरफ से तुम जो तलाक का केस लड़ रहे हो. आज उसका फैंसला करा दो और न्यायालय से सामान दिला दो.

वकील ने पक्षकारों से कहा कि 21 तारीख को न्यायालय चलेगा, तब आ जाना. इसी बात पर से इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने पूजा कुशवाह, संजू कुशवाह, हरी सिंह और सुशीला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पूजा के भाई संजू कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

केस निपटारे को लेकर हुआ था विवाद
बताया कि अधिवक्ता ने हमें आज न्यायालय में बुलाया था और कहा कि आज केस का निपटारा करा देंगे. इसी बात पर से विवाद हुआ, जिसके बाद मनोज शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी मारपीट कर दी है. पुलिस ने मनोज व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.वायरल वीडियो में वकील महिलाओं के बाल पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पूरा घटनाक्रम न्यायालय परिसर में देखने को मिला. इस मामले में पुलिस ने बताया कि न्यायालय परिसर में मारपीट के मामले में दोनों ओर से शिकायत आई थी, जिस पर से क्रॉस मामला दर्ज कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: ASI की करतूत से खाकी एक बार फिर हुई शर्मसार, नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद सस्पेंड

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से