भाई के सामने बहन की गोली मारकर हत्या, ससुराल वालों ने नवविवाहिता को दी दर्दनाक मौत

Guna News: गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या की खबर से सनसनी मच गई. हबीलाखेड़ी गांव में नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का गवाह खुद मृतिका का भाई है, जिसके सामने बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. मामला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र […]

murder in guna, mp news
murder in guna, mp news
social share
google news

Guna News: गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या की खबर से सनसनी मच गई. हबीलाखेड़ी गांव में नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का गवाह खुद मृतिका का भाई है, जिसके सामने बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

मामला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र का है. मृतक महिला का नाम वंदना पारदी है. हत्या में महिला के जेठ ऊदल, लक्ष्मण और सास सुगनबाई का नाम सामने आ रहा है. आरोपी जेठ फरार बताये जा रहे हैं. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है.

भाई के सामने बहन को मारी गोली
मृतक महिला के भाई ने उसके ससुराल वालों पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि उसकी बहन के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. सूचना मिलने के बाद भाई अपनी बहन वंदना से मिलने के लिए बीलाखेड़ी गांव पहुंचा था. इस दौरान वंदना के ससुराल वालों ने भाई की आंखों के सामने बहन को गोली मार दी. उसने आरोप लगाया कि ऊदल ने अवैध रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने से घायल बहन को जब अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो उसके ससुरालवालों ने भाई के साथ भी मारपीट कर दी. इसी बीच खून बहने से बहन की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

बहू पर था शक
हंगामा होता देखकर गांव वाले इकट्ठा हो गए तब कहीं जाकर महिला के शव को जिला अस्पताल भेजा गया. हत्या के मामले में मुखबिरी की बात भी निकालकर सामने आ रही है. आरोपी पारदी समाज के हैं, जिनके ऊपर अपराध भी कायम हैं. उन्हें शक था कि उनकी बहू विरोधी पक्ष को मुखबिरी देती है. जिसके चलते वंदना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:  देवर ने की थी भाभी और मासूम भतीजे की हत्या, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

    follow on google news