mptak
Search Icon

ग्राहक बनकर आईं महिलाएं और पलक झपकते लूट लिया 30 लाख का सोना, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

रावेंद्र शुक्ला

ADVERTISEMENT

Shahdol, Madhya Pradesh, MP News, News Upadate, Crime, Theft
Shahdol, Madhya Pradesh, MP News, News Upadate, Crime, Theft
social share
google news

Madhya Pradesh Crime: शहडोल शहर के बीचों बीच स्थित ज्वेलरी शॉप से करीब 30 लाख रुपये की सोने की लूट का मामला सामने आया है. नथ खरीदने के बहाने आई महिलाओं ने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात तो ये है कि ये सभी महिलाएं ज्वेलरी शॉप के मालिक और वर्कर्स की आंखों के सामने से सोना उड़ाकर चली गईं और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

शहडोल में स्थित पायल ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े 30 लाख के सोने की चोरी का मामला सामने आया है. 4-5 महिलाओं ने ग्राहक बनकर इस वारदात को अंजाम दिया. जब रात में दुकान बंद करते वक्त सामान का मिलान किया गया तो 600 ग्राम सोने के टॉप्स से भरा एक बॉक्स लापता था, जिसके बाद सभी लोग हैरत में पड़ गए. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई कि घूंघट ओढ़े नथ खरीदने आयी महिलाओं ने सोने के गहनों से भरा बॉक्स पार कर दिया.

पलट झपकते गायब कर दिया सोना
पायल ज्वेलर्स पर रोज़ाना की तरह ग्राहकों की आवाजाही लगी हुई थी. 12 अप्रैल की दोपहर तकरीबन 4 बजे एक-एक करके 5 महिलाएं शोरूम में अंदर आती हैं. उनमें से दो महिलाएं सेल्स गर्ल को नथ दिखाने के लिए कहती हैं और बाकी की तीन उनके आस-पास खड़ी रहतीं हैं. इसी बीच दुकान का एक कर्मचारी सोने के गहनों के सात बॉक्स निकाल कर बाहर रखता है. उसी में से पलक झपकते ही एक बॉक्स को पास खड़ी महिलाएं पार कर देतीं हैं. महिलाओं की इस हरकत का दुकान मालिक और उसके किसी भी स्टाफ को पता नहीं लगता है. शोरूम बंद करने के पहले, जब स्टॉक का मिलान किया जाता है तो मालिक के होश उड़ जाते हैं. 600 ग्राम सोने के टॉप्स से भरा एक बॉक्स गायब हो जाता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पड़ताल में जुटी पुलिस
एसडीओपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इन महिलाओं के गैंग ने पायल ज्वेलर्स में हाथ साफ करने के पहले शहर की एक-दो और दुकानों में हाथ आजमाने की कोशिश की, लेकिन दुकानदारों के चौकन्ना रहने की वजह से इनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके. आखिर में इन्होंने पायल ज्वेलर्स को अपना शिकार बना लिया. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के सात सीएम वाले बयान पर गोपाल भार्गव का पलटवार, कहा- उनका काम चुटकुले बाजी करना है

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT