मुख्य खबरें आपका जिला

मधुमक्खी के हमले से वर्कर की मौत, गुस्साए यूनियन ने प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप; कहा-मजदूरों को छोड़कर भागे अधिकारी

bee attack, Guna, Guna News, Madhya Pradesh
फोटो: विकास दीक्षित

Guna News: विजयपुर थाना क्षेत्र में सेफ्टी मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड) में 9 मार्च को सेफ्टी ड्रिल के लिए लगभग 400 वर्कर्स को खुले मैदान में बुलाया गया था. ड्रिल के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वर्कर्स के पास कोई जगह नहीं थी. हमले में मेकेनिकल विंग में पदस्थ राधेश्याम नाम का वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

वर्कर्स यूनियन ने आरोप लगाया कि मधुमक्खियों का हमला होते देखकर सेफ्टी ड्रिल में मौजूद अधिकारी अपने वाहनों में बैठकर भाग निकले, लेकिन वर्कर्स खुले मैदान में ही खड़े रह गए. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए वर्कर्स के पास कोई जगह नहीं थी. मधुमक्खी हमले में वर्कर की मौत से वर्कर यूनियन गुस्से से भर गया. नाराज यूनियन ने मजदूर के शव को एनएफएल में रखकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया. यूनियन का आरोप है कि एनएफएल ने खुद की गलती छिपाने की कोशिश करते हुए मजदूर की मौत को हार्ट अटैक बताया है, जबकि मौत मधुमक्खियों के काटने से हुई है.

ये भी पढ़ें: मुंबई से दिल्ली तक डिमांड वाले MP के ‘शरबती’ पर पड़ी मौसम की मार, CM शिवराज के गृह जिले में जार-जार रोया किसान

यूनियन ने की 30 लाख मुआवजे की मांग
एनएफएल मजदूर यूनियन के महासचिव विष्णु शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हादसे में मजदूर की मौत हो गई. सेफ्टी मॉक ड्रिल पहली बार खुले मैदान में कराई जा रही थी. मधुमक्खियों ने हमला किया यो अधिकारी मजदूरों को छोड़कर भाग निकले. मजदूरों के पास छिपने तक कि जगह नहीं थी. गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को प्राथमिक इलाज भी नसीब नहीं हो सका. यूनियन ने मृतक के बेटे को नौकरी की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की गई है. यूनियन ने 2 लाख रुपये एकत्रित करते हुए पीड़ित परिवार को देने की बात कही है.

प्रबंधन ने कहा हार्ट अटैक से हुई मौत
वर्कर यूनियन ने आरोप लगाया कि मधुमक्खी हमले में मौत के पीछे प्रबंधन की लापरवाही है. इस मामले में एनएफएल प्रबंधन ने अपनी तरफ से सफाई दी. एनएफएल के प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सेफ्टी ड्रिल हमेशा खुले मैदान में ही होती है. ये बात गलत है कि 400 मजदूर ड्रिल में थे. वहां केवल 100 से 150 मजदूर थे. वर्कर राधेश्याम को पहले से ही हार्ट की परेशानी थी. हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना है.

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से