Betul news: बैतूल जिले के भैंसदेही निवासी युवक की पातालकोट एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे भैंसदेही के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वह भोपाल से अपने घर होली मनाने के लिए आ रहा था. उसका शव बरबतपुर धाड़गांव के पास रेल की पटरी के किनारे मिला. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के भैंसदेही निवासी युवक कुशाग्र आर्य उम्र 25 भोपाल से अपने घर होली मनाने के लिए आ रहा था. वह पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर वापस आ रहा था. युवक भोपाल में निजी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था.ट्रेन में सफर के दाैरान गिरकर उसकी मौत हो गई.
डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था कुशाग्र
कुशाग्र (23) भोपाल में प्राइवेट जॉब करता था. उसके पिता राजा आर्य पूर्व पार्षद और रिटायर फौजी रहे है. कुशाग्र होली मनाने के लिए भोपाल से ट्रेन के जरिए बैतूल आ रहा था. जब वह आज घर नही पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. उसके फोन पर बेल जाने के बावजूद वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था.
होली के दिन हुए हादसे घर में पसरा मातम
सायबर सेल प्रभारी राजेंद्र राजवंशी ने बताया कि युवक के फोन की बेल बज रही थी. जिसके आधार पर लोकेशन तलाशे जाने पर यह घोड़ाडोंगरी के पास रेलवे पटरी के पास मिली. जिस पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी तो कुशाग्र का शव रेल पटरी के पास मिल गया. घोड़ाडोंगरी पुलिस ने शव बरामद कर उसका पोस्ट मार्टम करवाया है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जिसकी अंत्येष्टि भैंसदेही में कर दी गई है. होली के दिन हुई इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की खेत पर काम करते वक्त मौत हो गई, गुरुवार को सुबह किसान का शव खेतों पर पड़ा हुआ मिला है.सूचना मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: श्योपुर में आसमान से गिरी आफत: खेत की रखवाली करने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत