mptak
Search Icon
लाइव

MP Loksabha Election Live: इंदौर में NOTA को लेकर बवाल, BJP पार्षद ने हटवाए NOTA के पोस्टर, कांग्रेस बोली यही तानाशाही...

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Loksabha Election Live Updates: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. मध्य प्रदेश में अब 13 मई को चौथे और आखिरी चरण के लिए मतदान होना है. चौथे चरण में एमपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिनमें- देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा सीट शामिल है. इंदौर की लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की नामवापसी के बाद NOTA का ही बटन दबाने का अभियान छेड़ दिया है. जिसको लेकर बीजेपी ने भी विरोध शुरू कर दिया है. 

दिनभर की खबरों के लिए जुड़े रहें MP Tak की लाइव अपडेट और ख़बरों की कवरेज से…

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:16 PM • 08 May 2024

    मध्य प्रदेश में मौसम ने बदली करवट

    मध्य प्रदेश में बुधवार को प्रदेश भर में 2 तरीके का मौसम देखने को मिला, एक तरफ जहां कई जिले हीट वेव में झुलस रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में बारिश हो रही है. शाम करीब 5 बजे राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई. छतरपुर जिले समेत कई अन्य जिलों हलके ओले गिरने की भी खबर है. 

  • 04:18 PM • 08 May 2024

    इंदौर में नोटा को लेकर बवाल

    इंदौर शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहर की पार्षद संध्या यादव शहर में लगे नोटा के पोस्टर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है. पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि जिन्हें ये तक नहीं पता की नोटा क्या होता है. उनसे नोटा दबाने को कहा जा रहा है. नोटा अभियान को देखते हुए बीजेपी ने अपना जीत का टारगेट 8 लाख के बजाय 11 लाख कर दिया है.

  • ADVERTISEMENT

  • 02:52 PM • 08 May 2024

    वीडी शर्मा का बड़ा बयान

    बुरहानपुर जिले के नेपानगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं  को डिवाइड और रूल की नीति का समर्थक बताया. 
     

  • 02:14 PM • 08 May 2024

    क्या पार्टी से बाहर हो जाएंगे कमलेश डोडियार?

    सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कमलेश डोडियार सक्रिय नहीं रहे, यही वजह है कि भारत आदिवासी पार्टी आलाकमान डोडियार से नाराज है. आलाकमान ने इसे  पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए विधायक कमलेश्वर डोडियार को एक नोटिस जारी कर अविलंब अपना स्पष्टीकरण  देने को कहा है. नोटिस में विधायक कमलेश्वर डोडियार को कहा गया है कि वह अविलंब जवाब दे नही तो उन्हें पार्टी  से बाहर कर दिया जाएगा.

  • 01:33 PM • 08 May 2024

    कमलेश्वर डोडियार मुश्किल में फंसे

    सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्हें भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है. लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय  रहने पर कमलेश्वर डोडियार को ये नोटिस भेजा गया है. उनसे अविलंब जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं दिया तो पार्टी उन्हें बाहर कर सकती है.

  • 01:12 PM • 08 May 2024

    केजरीवाल पर साधा निशाना

    सीएम यादव ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सबसे ज्यादा कानून की बात करने वाले दिल्ली वाले भाईसाहब. कानून लिखने वाला भी शरमा गया होगा कि जब कोई मुख्यमंत्री जेल जाए और इस्तीफा ना दें इस लाईन का फायदा भाईसाहब उठा रहे हैं. हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट सब दुर की यात्रा कर आएं चार धाम पूरे हो रहे हैं.
     

     

  • ADVERTISEMENT

  • 01:08 PM • 08 May 2024

    मंदसौर पहुूंचे सीएम मोहन

    सीएम मोहन यादव 2 दिवसीय मंदसौर के दौरे पर हैं. उन्होंने मंदसौर के प्रसिद्ध अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन किए. सीएम मोहन यादव ने मंदसौर में रोड शो भी किया, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

  • 12:53 PM • 08 May 2024

    वोटिंग से खुश हैं दिग्विजय सिंह?

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक  62.28% मतदान हुआ. इसमें भी सबसे अधिक वोटिंग राजगढ़ में हुई है. दिग्विजय सिंह, सिंधिया और शिवराज सिंह जिन सीटों से चुनाव लड़े हैं, वहां अच्छी वोटिंग हुई है. वोटिंग समाप्त होने के बाद दिग्विजय सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, राजगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. 

  • 12:27 PM • 08 May 2024

    मंदसौर के दौरे पर सीएम मोहन

    तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रदेश में चौथे चरण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मालवा की मंदसौर लोकसभा सीट पर दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार देर शाम सीएम ने संसदीय क्षेत्र के नीमच में भाजपा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता के समर्थन में रोड़ शो किया. अपने संबोधन में सीएम यादव ने कांग्रेस और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. 

  • 12:13 PM • 08 May 2024

    इन जिलों में बारिश का अलर्ट!

    मध्य प्रदेश के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. मंगलवार को अधिकतम पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया. आज कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और उमरिया जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • 11:41 AM • 08 May 2024

    भगवान को प्रणाम कर बदमाश ने की बमबाजी

    जबलपुर में मानसिंह ठाकुर नाम के शख्स के घर पर एक बदमाश ने एक के बाद एक दो बम फेंके, जिनमें से एक ही फूट पाया जबकि दूसरा जैसे ही फूटा तो धुएं का गुबार घर से लेकर बाहर तक फैल गया. बमबाजी की इस वारदात को अंजाम देने के पहले आनंद ठाकुर नाम के बदमाश ने कॉलोनी के मंदिर में भगवान को प्रणाम भी किया और परिक्रमा भी की. इसके बाद वह मानसिंह ठाकुर के घर के सामने से गुजरते हुए एक के बाद एक दो बम फेंके. इतना ही नहीं बमकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भागते हुए फायरिंग भी करके गया है.
     

  • 10:53 AM • 08 May 2024

    जबलपुर में बदमाशों ने फेंके बम

    जबलपुर में अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं और रोजाना सनसनीखेज वारदतों को अंजाम देकर शहरवासियों को दहशत में डाल रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात जबलपुर के घमापुर थाना इलाके में हुई, जहां आनंद ठाकुर नाम के एक शातिर बदमाश ने एक घर पर बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश की. वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत कृषक समाज स्कूल के पास की है. 

  • 10:41 AM • 08 May 2024

    चुनाव के बीच करोड़ों के गांजे की तस्करी

    लोकसभा चुनाव के बीच गांजा की तस्करी चरम पर है. गांजा तस्कर खेप ले जाने के लिए अजब- गजब तरीके निकाल लेते है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला रीवा में जब एक ट्रक में केमिकल डिब्बों के नीचे जूट की बोरियों में छुपा कर करोड़ों का गांजा ले जाया जा रहा था. यह देख पुलिस भी दंग रह गयी. उड़ीसा से भोपाल जा रही खेप को पुलिस ने पकड़ा लिया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन की तलाश कर रही है.    
     

  • 10:21 AM • 08 May 2024

    Loksabha Election 2024: वोट डालते ही पलट गई किस्मत

    Loksabha Election 2024: भोपाल में वोट डालते ही मतदाता की किस्मत खुल गई. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल प्रशासन ने एक अनोखी पहल की. प्रशासन ने इस बार लकी ड्रा निकाला, जिसमें एक मतदाता को हीरे की अंगूठी मिली.  

  • 09:47 AM • 08 May 2024

    बस हादसे में 3 EVM जलीं

    बैतूल में ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई.  इस हादसे में 3 ईवीएम जल गई हैं. हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास मंगलवार रात 11 बजे का बताया जा रहा है. कलेक्टर के मुताबिक पूरी जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गई है. आगे फैसला वहीं से होगा. 

    पूरी खबर यहां पढ़ें:बैतूल में मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में लगी भीषण आग, जल गईं कई EVM

  • 09:30 AM • 08 May 2024

    MP Loksabha Election Live: बैतूल में दिलचस्प मुकाबला

    MP Loksabha Election Live: बैतूल में तीसरे चरण में मतदान हुआ है. यहां भाजपा की दुर्गादास उईके और कांग्रेस के रामू टेकाम के बीच मुकाबला है.  बैतूल में शाम 5 बजे तक 67.97% प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच यहां बस में भीषण आग की खबर सामने आई है. 

  • 09:21 AM • 08 May 2024

    MP Loksabha Election Live: तीसरे फेज की वोटिंग के बाद बड़ा हादसा

    MP Loksabha Election Live: बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के गौला गांव के पास मंगलवार रात छह मतदान केंद्रों से दल को लेकर बैतूल लौट रही बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई. बस में आग लगने की सूचना मिलने पर मुलताई और बैतूल से दमकल वाहन मौके पर रवाना किए गए. कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. घटना के बारे में बताया गया है कि बस के गियर बॉक्स में अचानक आग लगी. आग भड़कते ही सभी कर्मचारी जैसे तैसे जान बचाकर बाहर निकले.

  • 09:15 AM • 08 May 2024

    MP Loksabha Election 2024 Live: मतदान कर्मियों से भरी बस में लगी आग

    MP Loksabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश के बैतूल में लोकसभा चुनाव कराकर वापस आ रहे मतदान दल की बस में आग लग गई. जलती बस से मतदान कर्मियों ने कूदकर जान बचाई. बस में 6 मतदान दल के लगभग 45 कर्मचारी सवार थे. कई कर्मचारियों का सामान जल गया. हालांकि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. बस धू धू कर जलने लगी और जलकर खाक हो गई. 6 पोलिंग की मशीनों में से दो सुरक्षित हैं, बाकी चार मशीनों की अलग-अलग सामग्री जल गई है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT