आपका जिला मुख्य खबरें

बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले, ‘पत्नी-बच्चे छोड़कर, बाकी सब आप मेरे नाम कर सकते हो’

Bageshwar dham: छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को निवाड़ी जिले पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पृथ्वीपुर में स्थित अछरू माता के दर्शन किए और सभी भक्तों की खुशहाली की कामना भी की है..मजाकिया अंदाज में कहा पत्नी बच्चे छोड़कर आप सब मेरे नाम कर सकते हो, […]
bageshwardham, ptdhirendrakrishnashastri, bageshwardham, mpnews, mptak
फोटो: मयंक दुबे

Bageshwar dham: छतरपुर के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को निवाड़ी जिले पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पृथ्वीपुर में स्थित अछरू माता के दर्शन किए और सभी भक्तों की खुशहाली की कामना भी की है..मजाकिया अंदाज में कहा पत्नी बच्चे छोड़कर आप सब मेरे नाम कर सकते हो, हम सब पचा लेगें. उसी अंदाज में निवाड़ी की जनता को मेरे प्यारे पागलों से सम्बोधित किया और कहा कि अछरू माता मुझे हमेशा याद रहेंगी.

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भीड़ को देख हमारी यह दुर्दशा हुई है.मैं अंदर दर्शन कर रहा था और आपकी आवाज अंदर तक मेरे कानों में पड़ रही थी. बस इसीलिए आप सब से मिलने चला आया हूं. इतना ही नहीं उन्होंने बागेश्वर धाम पर बालाजी की कृपा से 2029 तक कैंसर अस्पताल बनाने की घोषणा भी की है, जिसका नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा.

पत्नी बच्चे छोड़कर आप सब मेरे नाम कर सकते हो
विगत तीन पीढ़ियों से दरबार लग रहा है. शास्त्री जी ने कहा कि ओम बागेश्वर नमः मंत्र का जाप करोगे तो बागेश्वर बालाजी की सेना घर पहुंच जाएगी और घर बैठे ही आपकी अर्जी लग जाएगी. आज के बाद या तो तुम हनुमान जी को मानना छोड़ देना या फिर हनुमान जी पर सब कुछ छोड़ देना, दो में से एक करना वरना घाटा खाओंगे. अपने मजाकिया अंदाज में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे नाम से किसी को मत देना, हमें दे देना तुम्हारा मकान, फ्लैट, सोना चांदी, एफडी हम सब पचा लेंगे. उन्होंने कहा कि पत्नी बच्चे छोड़कर आप सब मेरे नाम कर सकते है, हम सब पचा सकते है. दिव्य दरबार में क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे और अपनी अपनी अर्जी लगाई गई.

हमारा बुंदेलखंड संतों की भूमि है: धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का शनिवार को निवाड़ी में दिव्य दरबार लगाया गया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नाम पर किसी को भी एक रूपया देने की जरूरत नही है. वहीं मंच से  मौनी बाबा और त्यागीदास जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें साष्टांग दंडवत किया. उन्होंने कहा हमारा बुंदेलखंड संतों की भूमि है. यहां पर एक से एक महापुरूष होते ही रहे है. इस क्षेत्र के ऐसे महापुरूषों और विभूतियों की कृपा से समूचा टीकमगढ़, निवाड़ी, ओरछा, झांसी, छतरपुर, पन्ना ऐसे संतों की छत्रछाया के कारण ही फलीभूत हो रहा है. संत अगर ना होते तो संसार जल जाता, इसलिए सभी संतों को उन्होंने प्रणाम किया है.

मेरे पागलों का प्यार ही मुझे यहां खींच लाया है
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा हम तो बस अपने पागलों के पीछे ही यहां तक आए है. उन्होंने कहा कि हमारी जो दुर्दशा हुई है वो तो हनुमान जी ही जानते हैं. भीड़ इतनी कि हमने कार का कांच खोला तो एक पागल भक्त ने हमारा हाथ पकड़ लिया, हमने कहा कि हाथ तो छोड़ तो उसने कहा मूढ़ पर धरों.( सिर पर रखो) उन्होंने मजाक में कहा हम तो बड़ी मुश्किल से यहां पर पहुंचे है.पादुका नहीं पहनी थी तो नीचे से पथरा( पत्थर) खाए, उपर से धक्का खाएं तब जाकर तीन बजे निवाड़ी पहुंचे. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा हम तो हमेशा ही भीड़ से बचते है लेकिन ये पागल मारा पीछा ही नहीं छोड़ते है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा, रीवा में चला चुनावी दांव

दरबार पर सवाल उठाने वालों पर जमकर बरसें
शास्त्री ने कहा कि आज से 300 साल पहले बागेश्वर बालाजी प्रकट हुए थें. मेरा मानना है कि इस कलयुग में सनातन धर्म का झंडा गाड़ने के लिए ही बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है. जो लोग यह बोलते थे कि क्या है यह सब पाखंड है ऐसे विधर्मियों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए ही दिव्य दरबार लगता है. बड़े-बड़े बुद्धिमान, बड़े बड़े तार्किक, बड़े-बड़े वैज्ञानिक दिव्य दरबार में आए है ठठरी उनकी भरती रही. शास्त्री जी ने कहा कि हमारा कोई चमत्कार नहीं है ना ही हम कोई चमत्कारी है. ना हम सिद्ध आदमी है ना ही कोई महात्मा. हम तो तुम्हारी भांति साधारण आदमी है, लेकिन बागेश्वर बालाजी के सेवादार है और उनका प्रताप है कि जो पर्चे पर लिखा दिया जाता है वही सत्य हो जाता है और यही महिमा है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने की मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा, रीवा में चला चुनावी दांव

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार जवानों का आसमां में करतब देख हलक में अटक जाएगी जान गाड़ी, बंगला, नौकर-चाकर… MP में क्या है एसडीएम की पावर, कितनी होती है सैलरी? किसान की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता मेडल, भाई से मिली प्रेरणा ने बनाया स्टार दादी की वो कौन सी भविष्यवाणी जो टीना डाबी को लेकर हो गई सच? इस आलीशान महल में रहते हैं ग्वालियर के महाराजा सिंधिया, देखें अनदेखी तस्वीरें मां बनने के बाद कितनी बदल गई IAS टीना डाबी की जिंदगी? जानें कौन हैं IPS मनोज शर्मा? जिन पर बन रही फिल्म 12वीं फेल कौन हैं शूटर ऐश्वर्य प्रताप, जिन्होंने एशियन गेम्स में लगाया गोल्ड पर निशाना? अनोखी खूबियों से लैस है देश का पहला साउंड प्रूफ हाईवे, जानें क्यों है चर्चा में?