लूट करना यहां लुटेरों को पड़ गया भारी, ग्रामीणों ने दी ऐसी खौफनाक तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

Rewa Viral Video
Rewa Viral Video
social share
google news

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा में कुछ लुटेरों को लूट करना भारी पड़ गया. लूट वो दिन दहाड़े कर रहे थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके और ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद ग्रामीणों ने उनको तब तक मारा, जब तक वो पिटकर बेदम नहीं हो गए. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कानून को अपने हाथ में लेकर लुटेराें को तालिबानी सजा देने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह पूरा वाकया लूट से जुड़ा हुआ है. वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर दी रोंगटे खड़े करने वाले सजा. वीडियो वायरल होने के बात पुलिस जांच करने की बात कह रही है.

मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सड़क किनारे कुछ ग्रामीण लूट करने आए युवकों को बहुत बुरी तरह से पीट रहे हैं. दिन दहाड़े वारदात करने के बाद ये भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के पहले इन ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने इन्हे पकड़ा और फिर दी तालिबानी सजा.

पिटाई के 10 दिन बाद वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 10 दिन पुराना है. पिटाई कांड 10 दिन पहले हुआ था. ग्रामीणों ने लुटेरों को जमकर पीटा था. उनको रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा था. उनको बेदम होने तक पिटाई लगाई थी. इसके बाद उनको पुलिस के हवाले कर दिया था.

ADVERTISEMENT

लुटेरों के साथ ही उनके साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस पिटाई कांड का वीडियो जमकर वायरल हो गया है. ऐसे में अब पुलिस अधिकारियों को कहना पड़ रहा है कि वे पिटाई करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी. एसपी विवेक सिंह ने कहा यह मारपीट का वीडियो लूट के आरोपियों के साथ का है. मामले की जांच कराई जा रही है. वैधानिक करवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- दो लोगों की जान लेने वाले "कथित मासूम" को जमानत देने कोर्ट ने लगाई ऐसी शर्तें, जिसे जानकर माथा पकड़ लेंगे

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT