mptak
Search Icon

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद बदले गए हरदा के SP-कलेक्टर, अब ये अफसर संभालेंगे जिम्मा

लोमेश कुमार गौर

ADVERTISEMENT

Harda Blast, Harda SP, Harda Collector, Madhya Pradesh, Harda firecracker factory blast, Harda factory Blast, Harda factory Blast news, MP Harda Factory, Fire, हरदा फैक्ट्री विस्फोट, हरदा
Harda Blast, Harda SP, Harda Collector, Madhya Pradesh, Harda firecracker factory blast, Harda factory Blast, Harda factory Blast news, MP Harda Factory, Fire, हरदा फैक्ट्री विस्फोट, हरदा
social share
google news

Harda Blast News: मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट (Explosion in firecracker factory) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मोहन सरकार हरदा ब्लास्ट के बाद ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. हरदा के एसपी को कलेक्टर को हटा दिया गया था, जिसके बाद अब हरदा में नए एसपी और कलेक्टर की तैनाती की गई है.

बुधवार को सीएम मोहन यादव के हरदा दौरे के बाद कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संदीप कुमार कंचन को हटा दिया गया था. अब उनकी जगह पर हरदा में नए अफसरों की तैनाती की गई है.  वहीं छिंदवाड़ा में भी कलेक्टर बदला गया है.

ये भी पढ़ें: Harda Blast: बड़ा खुलासा! पटाखा फैक्ट्री के नीचे ऐसा क्या था, जिसे सीएम के पहुंचने से पहले छिपा दिया?

इन्हें सौंपी हरदा की जिम्मेदारी

IAS अधिकारी आदित्य सिंह को हरदा का नया कलेक्टर बनाया गया है, वहीं IPS अधिकारी अभिनव चौकसे को हरदा SP बनाया गया है. आईपीएस आदित्य सिंह 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं, वहीं हरदा में एसपी के पद पर तैनात होने वाले अभिनव चौकसे 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं शैलेंद्र सिंह को छिंदवाड़ा जिले का कलेक्टर बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Harda Blast, Harda SP, Harda Collector, Madhya Pradesh, Harda firecracker factory blast, Harda factory Blast, Harda factory Blast news, MP Harda Factory, Fire, हरदा फैक्ट्री विस्फोट, हरदा ब्लास्ट, हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट, हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट, हरदा के नए कलेक्टर, ऋषि गर्ग, हरदा एसपी

लाइसेंस रद्द करने वाले कलेक्टर को क्यों हटाया?

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के घटनास्थल का दौरा किया था. इसके बाद देर शाम एसपी संदीप कुमार कंचन और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाने के आदेश जारी किए गए थे. कलेक्टर ऋषि गर्ग राष्ट्रपति पुरस्करा से सम्मानित हैं. उन्होंने ही पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया था, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उनका ट्रांसफर क्यों किया गया. एसपी संदीप कुमार कंचन को हरदा से हटाकर भोपाल मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. वहीं कलेक्टर ऋषि गर्ग को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

हरदा में दिल दहला देने वाला हादसा

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के हरदा जिला मुख्यालय पर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने हरदा जिले को दहला दिया है. हादसा मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब हुआ. हादसा इतना भयानक था कि इसकी गूंज जिले में करीब 20 किलोमीटर तक सुनाई दी, लोग जिसे भूकंप के झटके समझ रहे थे, क्योंकि लोगों की मकान दुकन और अन्य भवनों की खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए. आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर दूर तक जा रहा था. अभी तक हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, और 184 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Harda Blast: आधी रात को नहर में किसने बहाए हजारों सुतली बम? किसान ने बनाया VIDEO, मचा बवाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT