'दो जूते मारूंगी, तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी...' लेडी कॉप की दबंगई का ऑडियो हो रहा वायरल

विजय कुमार

ADVERTISEMENT

Rewa News: रीवा में लेडी महिला थाना प्रभारी का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी ने फरियादी को खूब खरी खोटी सुनाई, इतना ही नहीं, फरियादी को जूते तक मारने की बात कह दी.

social share
google news

Rewa News: रीवा में लेडी महिला थाना प्रभारी का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी ने फरियादी को खूब खरी खोटी सुनाई, इतना ही नहीं, फरियादी को जूते तक मारने की बात कह दी. लेडी पुलिस अफसर की इस अभद्रता का ऑडियो फरियादी ने वायरल कर दिया है. वायरल ऑडियो आला अफसरों तक भी पहुंचा है. 

वायरल ऑडियो के संबंध में थाना प्रभारी उषा सोमवंशी ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उक्त ऑडियो को एडिट किया गया है. वहीं फरियादी ने इसकी एडीजी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक से इसकी शिकायत कर दी है. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए चाकघाट में पदस्थ लेडी सिंघम उषा सोमवंशी विवादों में घिर गई है. 

क्या है पूरा मामला? 

मामला रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री का है. जानकारी के मुताबिक, अभय द्विवेदी नामक युवक का घरेलू विवाद हुआ था. अभय इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था. फरियादी की मानें तो पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. जिसके पश्चात फरियादी अभय द्विवेदी ने थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी से फोन पर बात की. लेकिन किसी बात से थाना प्रभारी नाराज हो गईं और उल्टा फरियादी को धमकाने लगीं. उषा सोमवंशी ने सारी हदें पार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जमकर खरी खोटी सुनाई. इस बातचीत को फरियादी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस ने बताई अलग कहानी

फिलहाल, अधिकारियों द्वारा जांच के साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. पुलिस की दलील है कि ऑडियो वायरल करने वाला नशे का आदी है. छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक पिता पर दोनों भाई संपति के बंटवारे का दबाव बनाते हैं. बीते दिन पिता घर आए हुए थे और दोनों भाइयों ने झगड़ा किया था. झगड़े में चोट इस तरह नहीं थी कि आपराधिक मामला दर्ज हो सके. शिकायत थाने में दर्ज की गई थी. अभय के पिता ने भी शिकायत की थी. फिलहाल मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई है. अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ये भी पढ़ें: खून के बदले चंबल में हो रही अवैध वसूली, परेशान मरीज ने कर डाला दलालों का स्टिंग ऑपरेशन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT