भोपाल नगर निगम की बजट बैठक में विपक्ष का हंगामा, भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जमीन पर बैठे पार्षद

रवीशपाल सिंह

21 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 21 2023 10:45 AM)

Bhopal News: भोपाल नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा हो गया. आज नगर निगम का बजट बैठक का आयोजन किया गया था, इसी बीच प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. विपक्षी सांसद मीटिंग के दौरान विरोध में जमीन पर आकर बैठकर. विपक्ष ने स्मार्ट सिटी, […]

Municipal council, Bhopal, Bhopal News, Mp News, Madhya Pradesh, Politics

Municipal council, Bhopal, Bhopal News, Mp News, Madhya Pradesh, Politics

follow google news

Bhopal News: भोपाल नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा हो गया. आज नगर निगम का बजट बैठक का आयोजन किया गया था, इसी बीच प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. विपक्षी सांसद मीटिंग के दौरान विरोध में जमीन पर आकर बैठकर. विपक्ष ने स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन और पीएम आवास योजना जैसे मुद्दों पर महापौर मालती राय को घेरते हुए जमकर हंगामा किया. निगम की बजट बैठक में कई प्रस्तावों पर बहुमत के आधार पर सहमति बनी.

यह भी पढ़ें...

विपक्ष ने पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, भोपाल निगम भवन की बांड्रीवाल में खर्च की गई राशि, सोलर प्लांट और स्मार्ट सिटी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा. विपक्षी पार्षदों ने इस दौरान पीएम आवास के आवंटन का मामला का उठाया. इस बीच दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई और हंगामा हुआ.

ये भी पढ़ें: रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन को पद से हटाया, विधानसभा अध्यक्ष ने जताई थी नाराजगी

स्वच्छ भारत मिशन पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्वच्छ मिशन भारत में बड़ा घोटाला हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने सदन में स्मार्ट सिटी का मुद्दा भी उठाया. स्मार्ट सिटी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षद ने सदन में हंगामा कर दिया. नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी सहित कई कांग्रेस पार्षद उसोलर प्लांट व सोलर विंड प्रोजेक्ट के विरोध में उतर गए. दरअसल इस प्रोजेक्ट के ऊपर लगभग 80 करोड़ का खर्च होगा, इसके लिए कुछ कर्ज लिया जा रहा है. विपक्ष का कहना है कि ये कर्ज निगम क कमर तोड़ देगा.

हर घर तिरंगा अभियान पर भी हंगामा
कांग्रेस पार्षदों ने हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित प्रश्न को लेकर सदन में हंगामा किया. कांग्रेस पार्षदों इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा -इतने बड़े अभियान पर देश हो गर्व होना चाहिए, इसपर प्रश्न लगाना उचित नहीं. कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान ने होडिंग्स को लेकर मुद्दा उठाया. इस पर जवाब देते हुए MIC सदस्य जगदीश यादव ने कहा शहर में नियम अनुसार होडिंग्स लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP विधानसभा में फसलें बर्बाद होने पर किसानों को दुधारू पशु देने की उठी मांग, BJP ने जताई हैरानी

इन जगहों के बदले जाएंगे नाम
जगहों के नए नामकरण की लिस्ट में अब भोपाल की कई जगहों के नाम शामिल हो गए हैं. ऐशबाग स्टेडियम का नाम बदलकर बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कैलाश नारायण के नाम पर किया जाएगा. इसी तरह जहांगीराबाद से पुल पात्रा के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर होगा. वहीं बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर किया जाएगा. गुफा मंदिर से सुलतानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर किया जाएगा. नगर निगम की बजट बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर बहुमत के आधार पर सहमति बन गई है.

    follow google newsfollow whatsapp