कमलनाथ ने शिवराज से मांगा हिसाब, बोले- आशा कार्यकर्ता, OBC और अतिथि शिक्षकों के लिए क्या किया?

पवन शर्मा

23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 1:27 PM)

Chhindwara News:  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री PCC चीफ क़मलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर है. आज पूर्व मुख्यमंत्री क़मलनाथ और सांसद नकुलनाथ परासिया रोड स्थित वंदना लॉन में अनुसूचित जाति समरसता मंच द्वारा आयोजित बाबा साहेब अम्बेड़कर जयंती समारोह में पहुचें.  पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि संविधान एक किताब नही सोच है. […]

mptak
follow google news

Chhindwara News:  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री PCC चीफ क़मलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर है. आज पूर्व मुख्यमंत्री क़मलनाथ और सांसद नकुलनाथ परासिया रोड स्थित वंदना लॉन में अनुसूचित जाति समरसता मंच द्वारा आयोजित बाबा साहेब अम्बेड़कर जयंती समारोह में पहुचें.  पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि संविधान एक किताब नही सोच है. यह सोच हमे समझनी है, ऐसा कोई देश नही है जहां इतने देवी देवता हों, ऐसा कोई देश नही जहां तीन धर्मों को जन्म दिया, यह अपना भारत है और उस समय बाबा साहब अबेडकर ने भारत को समझा था. यह उनकी समझ थी, जो बहुतों को नही थी, उस समय के बड़े बड़े विद्वान भारत को नही समझते थे, आज भी कुछ विद्वान है जो नही समझते, यह आज की सच्चाई है.

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने अपने साथ हुए एक वाक्यें का जिक्र करते हुए कहा कि “अफ्रीका के राष्ट्रपति से जब मैं मिलने गया तो उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की फ़ोटो लगाई हुई थी. मैने उनसे पूछा क्या यह मेरे खातिर लगायी गई है. तो उन्होंने कहा नही यह हमेशा मेरे दफ्तर में लगी रहती है, हमने उनके बनाए हुए संविधान से प्रेरणा ली है.”

बाबा साहेब के सामने संविधान बनाने में चुनौती थी; कमलनाथ
बहुत सारे देश जो बाद में आजाद हुए, उन्होंने बाबा साहब आंबेडकर के संविधान की नकल की है. बाबा साहेब के सामने कितनी बड़ी चुनौती थी. हमे उनकी किताब का नही सोच का सम्मान करना है, आजादी के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी कि कैसा संविधान बनाए, उस समय बहुत से लोग चाहते थे कि वे संविधान बनाए परंतु नेहरु जी ने समझा कि ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाए जो सबसे कमजोर वर्ग को समझता हो उनके सामने जिम्मेदारी थी कि ऐसे देश के संविधान बनाने की जिसमें इतनी अनेकता है इतनी विभिन्नता है.

ये भी पढ़ें: ब्राह्मणों को साधने CM शिवराज पहुंचे भगवान परशुराम की जन्मस्थली, बोली ये बड़ी बातें

भाषण देते समय भावुक हुए कमलनाथ
कमलनाथ ने महामारी में हुई समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश भर में एक मात्र जिला छिंदवाड़ा था. जिसमें ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई, किसी को इंजेक्शन की कमी नहीं रही, कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने फ़ोन किया की जो आप छिंदवाड़ा के लिए कर रहे हैं वो मध्यप्रदेश के लिए भी कर दीजिये, कमलनाथ ने कहा मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी छिंदवाड़ा के लिए, आज छिंदवाड़ा की अलग पहचान है. बहुत सारा रास्ता हमने काट लिया आगे का रास्ता अभी लम्बा है, कमलनाथ ने मंच से भावुक होते हुए कहा कि मुझे चिंता है  आज के नोजवानों की आज प्रदेश में 1 करोड़ नोजवान बेरोजगार हैं, यही नौजवान निर्माण करेंगे देश के भविष्य का, अगर इनका ही भविष्य अंधेरे में रह तो कैसे निर्माण होगा. शिवराज तो घोषणा करते हैं, झूठ से तो आप बाज आएंगे नही, 5 महीने बचे है जितना झूठ बोलना है बोल लीजिए, जो रिक्त पद है उन्हें तो भर दीजिए.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुराना पत्र किया वायरल; इस मुद्दे पर कर रही ट्रोलिंग

कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज
कमलनाथ ने कहा यह हमारे सामने चुनोती है कि आने वाले पीढ़ी को कैसा प्रदेश कैसी संस्कृति भविष्य में देना चाहते हैं. उसके रक्षक आप हैं हम बात कर लेंगे कार्यक्रम कर लेंगे, पर आपका भी तो कोई दायित्व है कि कैसा भारत आप सौंपना चाहते हैं. भाजपा पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा तमिलनाडु में हिंदी की लड़ाई चल रही, पंजाब में खालिस्तान की, यह भाजपा है ये धर्म के आधार पर बांटेंगे इसके बाद जाति के आधार पर बांटेंगे, क्योंकि एक आवाज होती है तो ऊंची होती है तो आवाज को कैसे बाटा जाए.

नकुलनाथ बोले संविधान खतरे में है
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान आज खतरे में है. हमने इतने सालों संविधान को सुरक्षित रखा लेकिन आज वह खतरे में है. भाजपा ने सरदार पटेल की मूर्ति बनवाई और बताने लगे कि यह हमारे हैं, और अब यह ये लोग बाबा साहब के साथ कर रहे हैं. आज समझने वाली बात यह कि भाजपा हमारी प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ झूठ बोलकर खिलवाड़ कर रही है. इतने साल उनको अनुसूचित जनजाति की परवाह नही थी. उनका मुद्दा एक ही था राम मंदिर और हिन्दू धर्म लेकिन अब उनको बात समझ आ रही है.  आदिवासी वर्ग भी हिन्दू होते हैं, और पिछड़ा वर्ग के लोग भी हिंदू होते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का अप्रैल में दूसरी बार MP का दौरा, विंध्य के विकास के लिए करेंगे बड़े ऐलान

    follow google newsfollow whatsapp