mptak
Search Icon

ब्राह्मणों को साधने CM शिवराज पहुंचे भगवान परशुराम की जन्मस्थली, बोली ये बड़ी बातें

ADVERTISEMENT

Indore News CM Shivraj Singh Chouhan mp politics Parshuram Jayanti
Indore News CM Shivraj Singh Chouhan mp politics Parshuram Jayanti
social share
google news

Indore News: चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहते हैं. आदिवासी वर्ग हो या अनुसूचित जाति वर्ग या फिर ओबीसी सभी को खुश करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोई न कोई घोषणा या वादा जनता से किया है. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मणों को भी साधने की कोशिश की है और इसी वजह से सीएम शिवराज सिंह चौहान परशुराम जयंती के मौके पर शनिवार को इंदौ पहुंचे और इंदौर के पास स्थित जानापाव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ऐसी मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म जानापाव क्षेत्र में हुआ था. इसलिए बीजेपी ने भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर समाज के लोगों के साथ मिलकर यहां एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम की वीरगाथा गाई और उसके बाद उन्होंने ब्राह्मणों को खुश करने के लिए कुछ घोषणाएं भी कीं. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परशुराम केवल ब्राह्मणों के देवता नहीं थे बल्कि विष्णु के अवतार थे और जगत कल्याण के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था. उन्होंने यहां मंच से कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा. साथ ही पुजारियों का भत्ता बढ़ाकर 5000 देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 3547 संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. वही संस्कृत पढ़ने वाले कर्मकांडी बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये घोषणाएं भी कीं सीएम शिवराज ने
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जानापाव का जल्दी विकास किया जाएगा. इसके लिए साढ़े 10 करोड़ रुपए की राशि जल्द ही सरकार उपलब्ध कराएगी. जानापाव में सुंदरीकरण कुंड का विकास और यात्रियों के लिए अन्य व्यवस्था भी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां रोपवे का भी प्रावधान किया जा रहा है. जिससे कि यात्री आसानी से मंदिर स्थल तक पहुंच पाएंगे. उन्होंने मंच से घोषणा की है कि जिस तरीके से उज्जैन में महाकाल लोक स्थापित किया गया है, उसी तरीके से महू के जानापाव में भी परशुराम लोक की स्थापना की जाएगी.

ये भी पढ़ेंजयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘जनता त्रस्त हो चुकी, अब बनेगी कांग्रेस सरकार’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT