महिला के घर कुर्की करना बिजली विभाग के कर्मचारियों को पड़ गया भारी, CM शिवराज ने लिया ये एक्शन

इज़हार हसन खान

26 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 26 2023 9:06 AM)

MP News: कुर्की के लिए गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार करना भारी पड़ गया. सागर जिले के देवरी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई संवेदनहीन घटना में सीएम शिवराज ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले विद्युत […]

Sagar, MP News, Madhya Pradesh, CM Shivraj, Sagar News, electricity department

Sagar, MP News, Madhya Pradesh, CM Shivraj, Sagar News, electricity department

follow google news

MP News: कुर्की के लिए गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को महिला के साथ अमर्यादित व्यवहार करना भारी पड़ गया. सागर जिले के देवरी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई संवेदनहीन घटना में सीएम शिवराज ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले विद्युत विभाग के दो लाइन परिचारक को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही 2 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा को समाप्त कर दिया गया है. संवेदनहीन वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है, अब कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारी बिल जमा नहीं करने के कारण घर के सामान की कुर्की करने आए थे. नोटिस देने के बाद देवरी के कौशल किशोर वार्ड में कुर्की करने पहुंचे थे. कर्मचारी एक महिला के घर से पलंग सहित अन्य सामान उठाकर ले जा रहे थे. महिला को जब इस चीज की भनक लगी तो वह नहाते समय पेटिकोट पहने और साड़ी को हाथ में लिए उनके पीछे पीछे दौड़ती आ गई. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया और विद्युत कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित हुए परिवार के 5 लोग, CM शिवराज से लगाई मदद की गुहार

बिल नहीं दिया तो कुर्की करने पहुंचे
महिला के घर पर बिजली विभाग के कर्मचारी 19000 रुपये का बिजली बिल न चुकाने पर कुर्की करने आए थे. बुजुर्ग महिला का कहना था कि उसका मीटर बहू रेखा अहिरवार के नाम पर है, जो अलग रहते हैं. बिजली कर्मियों को यह बात बताई भी थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना और दूर तक सामान ले गए. मजबूरी में महिला को आधे कपड़ों में आना पड़ा. महिला को इस हालत में भागते देख बिजली कर्मचारी सामान को छोड़कर वहां से चले गए थे.

कभी घूंघट नहीं छोड़ा और आज…
आधे कपड़ों में बिजली कर्मचारियों के पीछे भागते वीडियो सामने आने के बाद महिला की बहू का कहना है कि उनकी सास कभी बिना घूंघट के नहीं निकलती है, लेकिन आज इन कर्मचारियों की वजह से गांव की गलियों में इस तरह से उन्हें जाना पड़ा. वहीं जिस महिला का वीडियो वायरल हुआ है उनका कहना है कि इस तरह से आज तक वह गांव में नहीं निकली, लेकिन सामान बचाने के लिए बिजली कर्मचारियों की वजह से केवल पेटीकोट में उसे निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना के पंजीयन हुए शुरू, पहले ही दिन सामने आ गई ये गड़बड़ी

2 निलंबित और 2 की सेवा समाप्त
वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई. आउट सोर्स के विद्युत कर्मी विवेक रजक और मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से बाहर किया गया. साथ ही विवेक रजक के खिलाफ़ थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है. आरोपी विवेक रजक को पुलिस हिरासत में रखा गया है. साथ ही दो लाइन परिचारक देवरी (ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा लाइन परिचारक और देवरी (शहर) में शिवकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में बारहसिंगा बसाने की तैयारी पूरी, 50 हेक्टेयर के बाड़े में करेंगे सैर

घटना को बताया निंदनीय
इस घटना के सामने आने के बाद देवरी से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा जिस तरह से एक गरीब महिला के घर में वसूली की जा रही थी, अपना सामान बचाने के लिए उसे अर्ध नग्न अवस्था में आना पड़ा वह निंदनीय है. विद्युत मंडल के अधिकारियों के द्वारा महिला के घर में घुसकर जब्ती की कार्रवाई की गई, कुर्की की कार्रवाई की गई, निश्चित रूप से बेहद प्रदेश को कलंकित करने वाली घटित घटना है, इसकी जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है.

    follow google newsfollow whatsapp