Lok Sabha Elections: मतदान से पहले सिंधिया ने कर दिया बड़ा दावा, मां की तबियत पर दिया ये अपडेट

हेमंत शर्मा

06 May 2024 (अपडेटेड: May 6 2024 5:09 PM)

MP Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में कल यानि कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है. इससे पहले गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने बड़ा दावा किया है.

mptak
follow google news

MP Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में कल यानि कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होने वाला है. इससे पहले गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने बड़ा दावा किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया इस फेज की पूरी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने मां माधवी राजे सिंधिया के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कल ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां माधवी राजे सिधिंया की तबियत बेहद नाजुक हो गई थी. ऐसे में सिधिंया आनन-फानन में दिल्ली रवाना हो गए थे. आज एक बार फिर वे अपने क्षेत्र में वापस हुए है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की है, जिसमें उन्होने दावा किया कि इस चरण की सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

 

 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर ग्वालियर पहुंचे. उसके बाद शाम को वे शिवपुरी जाएंगे. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव की बागडोर भी संभाले हुए हैं. 

प्रचार छोड़ दिल्ली पहुंचे थे सिंधिया

कल जैसे ही मां तबियत ज्यादा नाजुक होने की खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी. वे दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. पहले वे बाय रोड भोपाल पहुंचे. उसके बाद प्लेन से दिल्ली पहुंचे. यहां से वे सीधे एम्स अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मां माधवी राजे एडमिट हैं. फिलहाल सिंधिया की माने तो अभी उनकी मां की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.  

7 मई को होगी ग्वालियर चंबल अंचल में वोटिंग

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक दो चरणों में मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान अब 7 मई को होगा. इस लोकसभा चुनाव में सिंधिया परिवार पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी और उनके दिग्गज नेताओं ने जमकर पसीना बहाया है.

ये भी पढ़ें:शिवराज-सिंधिया की जी-तोड़ मेहनत क्या वोट में बदल पाएगी? आखिरी चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह का क्या होगा?

    follow google newsfollow whatsapp