कांग्रेस की नजर अब बीजेपी के अंसतुष्ट नेताओं पर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर डाल रहे डोरे

इज़हार हसन खान

• 01:48 PM • 05 May 2023

mp politics: मध्यप्रदेश में अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को मात देने के लिए एक दूसरे के असंतुष्ट नेताओं पर डोरे डालने के काम कर रही हैं. पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी को बीजेपी से तोड़कर कांग्रेस में लाने की कोशिशें सफल होती दिखीं हैं और अब पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा […]

Anoop Mishra mp congress MP BJP Dr. Govind Singh

Anoop Mishra mp congress MP BJP Dr. Govind Singh

follow google news

mp politics: मध्यप्रदेश में अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को मात देने के लिए एक दूसरे के असंतुष्ट नेताओं पर डोरे डालने के काम कर रही हैं. पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी को बीजेपी से तोड़कर कांग्रेस में लाने की कोशिशें सफल होती दिखीं हैं और अब पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर भी कांग्रेस डोरे डाल रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी के कभी कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की सार्वजनिक रूप से तारीफ की है.

यह भी पढ़ें...

डॉ. गोविंद सिंह ने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को लेकर कहा कि वह मेरे साथी हैं, मित्र हैं. छात्र जीवन में वो हमारे समाजवादी आंदोलन के छात्र नेता रहे हैं. साथी रहे हैं. जिसके मामाजी यानी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ को सत्ता के शिखर पर पहुंचाया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उनको लगातार अपमानित कर रहे हैं.

अनूप मिश्रा का टिकट काटकर उनको राजनीतिक रूप से घर बैठा दिया है. अकेले अनूप मिश्रा के साथ ही नहीं सभी सीनियर लीडर के साथ ऐसा किया जा रहा है. भारतीय जनसंघ के समय जिन्होंने पार्टी का वृक्ष लगाया, शिवराज सिंह उस वृक्ष का पूरा फल स्वयं खा गए.

नेता प्रतिपक्ष बोले, कांग्रेस में अनूप मिश्रा को देंगे बराबरी का सम्मान
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अनूप मिश्रा क़द्दावर नेता हैं. गरीबों की मदद करते हैं. सत्ता में न होते हुए भी आज भी उनके घर के सामने सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग अपनी समस्या हल करवाने उनके पास आते हैं. आज उनकी दयनीय स्थिति भारतीय जनता पार्टी के संगठन और शिवराज सिंह चौहान ने बनायी है. मैं उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करता हूँ. मैं उनसे अनुरोध करता हूँ, अपमानित-ज़लालत की ज़िंदगी जीने से सम्मान से जीना उचित हैं. कांग्रेस पार्टी में आपको पूरा सम्मान मिलेगा और हम लोग आपको बराबरी का सहयोगी बनाकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- UP में हुए आकाश गुर्जर एनकाउंटर पर महापंचायत, न्याय मांगने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

    follow google newsfollow whatsapp