नेता प्रतिपक्ष पर ये क्या बोल गए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा? कांग्रेस में मचने लगी फिर से कलह

शकील खान

• 08:49 AM • 03 Jun 2023

MP Congress: कांग्रेस के अंदर एक बार फिर से कलह मचना शुरू हो गई है. हमेंशा गुटबाजी के लिए ये पार्टी बदनाम रही है. सिंधिया गुट के जाने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया था कि पार्टी में अब कोई गुटबाजी नहीं है लेकिन सीएम फेस के सवाल पर एक बार फिर […]

MP Congress, Leader of Opposition, Dr. Govind Singh, Sajjan Singh Verma, Dewas News, MP Politics, MP News

MP Congress, Leader of Opposition, Dr. Govind Singh, Sajjan Singh Verma, Dewas News, MP Politics, MP News

follow google news

MP Congress: कांग्रेस के अंदर एक बार फिर से कलह मचना शुरू हो गई है. हमेंशा गुटबाजी के लिए ये पार्टी बदनाम रही है. सिंधिया गुट के जाने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया था कि पार्टी में अब कोई गुटबाजी नहीं है लेकिन सीएम फेस के सवाल पर एक बार फिर से पार्टी के अंदर गुटबाजी दिखाई देने लगी है. कुछ दिन पहले दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में कमलनाथ को सीएम फेस बनाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सवाल खड़े कर दिए थे तो अब नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ पूर्व मंत्री और कांग्रेस दिग्गज सज्जन सिंह वर्मा ने भी बड़ा बयान दे दिया है.

यह भी पढ़ें...

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह समाजवादी पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आए थे. समाजवादी दो तरह की विचारधारा के होते है, समानता की बात करते हुए और सर्वधर्म की बात करते हुए समाजवादी चलते हैं. हम भी दूध के जले हुए हैं. समाजवादी के MLA बबलू शुक्ला छतरपुर से जीते थे. समाजवादी नेताओं की सोच ऐसी नहीं रहती कि भाजपा से मेल खाए,लेकिन वह भी भाजपा में शामिल हो गए.

समाजवादी का यह चिंतन होता है कि मैं अपने साथ जो व्यवहार चाहता हूँ, वही व्यवहार दूसरे के साथ करना चाहिए. यह असली समाजवादी चिंतन है. लेकिन डॉ. गोविंद सिंह जी कभी-कभी भूल जाते है,कि वह नेता प्रतिपक्ष बने हैं. क्या विधायकों ने उन्हें चुना है? नहीं चुना. आप वरिष्ठ थे तो हमने भी मान लिया कि चलो, गोविंद सिंह जी बन रहे हैं तो बना दो.

कांग्रेस और कमलनाथ के नाम पर जनता देगी वोट- सज्जन सिंह वर्मा
पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस और कमलनाथ के नाम पर वोट करेगी. आम जनमानस की भावना कमलनाथ के साथ है. सवा साल में जिस तरह सरकार चलाकर उन्होंने काम किया, वह मप्र की धरती  पर लोगों के लिए एक प्रेरणा साबित हुआ.

गोविंद सिंह को जो कहना है, वे कहें, कमलनाथ ही हमारे नेता- सज्जन सिंह
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दो टूक कह दिया कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जो कहना है, वे कहते रहें. लेकिन हमारे नेता कमलनाथ ही हैं और वे ही रहेंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने साफ कहा कि पार्टी के अंदर कोई विद्रोह जैसी बात नहीं है. राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में 22 बड़े नेताओं ने स्पष्ट कहा कि हमारे नेता कमलनाथ ही हैं. उस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी मौजूद थे. मैं भी था. इसलिए तय है कि कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस कमलनाथ ही रहेंगे और उसमें अब कोई बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंयादव वोटरों पर कांग्रेस की नजर, अपने पाले में लाने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को बुंदेलखंड भेजा

    follow google newsfollow whatsapp