mptak
Search Icon

यादव वोटरों पर कांग्रेस की नजर, अपने पाले में लाने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को बुंदेलखंड भेजा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Congress eyeing Yadav voters, sent former Union Minister Arun Yadav to Bundelkhand to bring them in its fold
Congress eyeing Yadav voters, sent former Union Minister Arun Yadav to Bundelkhand to bring them in its fold
social share
google news

Mp Political News:  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक गलियाराें में चुनाव की तैयारियों की हलचलें तेज हो चली हैं. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर रोज नई- नई घोषणाओं के जरिए सत्ता में वापिसी के रास्ते तलाश रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस आज जनता के साथ ही जातीय  समीकरण बैठाने में लगी हुई है. कांग्रेस ने अब यादव वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव को जिम्मेदारी सौंपी है. वे इन दिनों बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे, जहां वे यादव समाज के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. इस दौरे को लेकर काफी सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं. सागर संभाग में यादव वोट की संख्या दो लाख के पार है. जिसको अगर अरूण यादव अपने पाले में लाने में सफल होते तो बुंदेलखण्ड में चुनावी नतीजे कुछ अलग हो सकते है. अपने तीन दिवसीय दौरे पर अरुण यादव बीना,सागर,रहली टीकमगढ़, निवाड़ी औऱ छतरपुर में आयोजित कार्यक्रमों में यादव वर्ग से मुलाकात करके कांग्रेस के लिए समीकरण तैयार करेंगे. 

ये भी पढ़ें; रायसेन: बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता, संसद भवन को लेकर लगाए गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बीना में किया सभा को संबोधित
बीना में आम सभा को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने कहा हम सब दिल्ली से एक संकल्प लेकर मध्यप्रदेश में आए हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में एक संकल्प लिया है, मिशन 150 सीटें जीतने का और जीतकर राहुल जी की झोली में देंगे. मध्य प्रदेश में 100% सरकार बनाएंगे और बीना भी जीतेंगे.

ये भी पढ़ें; सीएम के जिले में रूठो को मनाने में जुटी बीजेपी, सीहोर आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे

ADVERTISEMENT

बुंदेलखंड के यादव वोटरों पर कांग्रेस की नजर
बीना में मिले जनसमर्थन से अभिभूत होकर अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आपसे किए गए सभी वादे पूरे किये जाएंगे, बीना को जिला घोषित करने की मांग भी हम पूरी करेंगे. अरुण यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रही है. कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं आपको वचन देता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते भी सबसे पहले कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुए पुलिस प्रकरण समाप्त किए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

बुंदेलखंड में है लवरा और दोंदा की सरकार- यादव
परिवर्तन रैली के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि दिल्ली में जो नकली लोग बैठे हैं जिनका नाम है रंगा और बिल्ला ठीक ऐसे ही मध्यप्रदेश में भी प्रदेश सरकार बंटी और बबली के हाथों में है इस समय, इस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेकेंगे. प्रदेश की तर्ज पर बुंदेलखंड में भी लवरा और दोंदा की सरकार चल रही है. हमारे कुछ दोगले लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर निर्वाचित सरकार को गिरा दिया था. इस बार उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें;  यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का बड़ा दावा, कब से बटेंगे टिकट, समय तक बता दिया! जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT