OMG: हाथ में सांप लेकर आरती में झूमती रही महिला, पूजा खत्म होते ही चले गए नाग देवता

पवन शर्मा

09 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 9 2023 5:08 PM)

Chhindwara news:  छिंदवाड़ा जिले के सौंसर ब्लॉक में स्थित विश्व प्रसिद्ध चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली है. जहां आए दिन चमत्कार सामने आते रहते हैं. आस्था का केंद्र जामसंवली अपने चमत्कारिक गुणों से चर्चा में बना रहता है. ऐसा ही कुछ 7 मार्च को फिर देखने मिला जब शाम की आरती के समय सैंकड़ो […]

chhindwaranews, mpnews, viralvedio, mptak

chhindwaranews, mpnews, viralvedio, mptak

follow google news

Chhindwara news:  छिंदवाड़ा जिले के सौंसर ब्लॉक में स्थित विश्व प्रसिद्ध चमत्कारीक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली है. जहां आए दिन चमत्कार सामने आते रहते हैं. आस्था का केंद्र जामसंवली अपने चमत्कारिक गुणों से चर्चा में बना रहता है. ऐसा ही कुछ 7 मार्च को फिर देखने मिला जब शाम की आरती के समय सैंकड़ो लोगों के बीच अचानक एक सांप बिना किसी को दिखे पहले से आरती में झूम रही महिला तक पहुच गया, जिसके बाद महिला पूरे आरती भर सांप को पकड़ कर झूमती रही, मौजूदा लोगों का कहना है, कि ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं नागदेवता हनुमानजी के आरती में आए हो, आरती खत्म होने पर महिला ने जब नाग को छोडा तब वह अचानक से मन्दिर के पानी निकासी के रास्ते बाहर निकल गया.इस पूरी घटना को आरती में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. चमत्कारी जामसंवली हनुमान मंदिर में यह नज़ारा आस्था और विश्वास के चलते चमत्कार की दृष्टि से देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

जामसंवली मंदिर के अध्यक्ष धीरज ने बताया कि “यह पहली बार हुआ है कि मंदिर में सांप दिखाई दिया हो वह भी आरती के दौरान, आरती के दौरान झूम रही महिला के पास अचानक नाग पहुंचता है जिसे उठाकर महिला पूरी आरती में झूमती रही और आरती के बाद नाग स्वयं ही वहां से बगैर कोई नुकसान पहुंचाए मंदिर परिसर से बाहर हो गया.”

दर्शन करने पहुंचे युवक ने बताया आंखों देखा नज़ारा
मंदिर के दर्शन करने पहुंचे नीलेश ने बताया कि आरती के समय अदभुत नज़ारा देखने को मिला जिसमें महिला के पास अचानक कहि से नागदेवता आ पंहुचे और वह उसे लेकर झूमती रही। यह आस्था का विषय है कि इतने लोगों के बीच मे अचानक नाग का आ जाना और आरती के बाद बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए य उस महिला को नुकसान पहुंचाए वह से चले जाना चमत्कार है।

हमेशा से चर्चा में रहा है जामसंवली मंदिर
जामसंवली में चमत्कार पहली बार हुआ हो ऐसा नही है यह वह स्थान है जहां कइयों की नैया पार लगी है. मंदिर में स्थित हनुमान जी के समीप प्रांगण में मानसिक रोगी समेत कइयों की हाजरी भी लगती है जिसमे से हजारों लोगों को लाभ भी पहुंचा है. ऐसा मानना है कि यह वह स्थान है जहां से कोई खाली हाथ नही लौटता. लाखों लोगों की भक्तो और आस्था का यह केंद्र अपने चमत्कार से हमेशा चर्चा में रहता है.

ये भी पढ़ें: कुएं में गिरा भालू; वन विभाग की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने अपनाया ये देसी तरीका

हनुमान जी की नाभि से बहती है जलधारा
इस मंदिर की खास बात ये है कि हनुमान जी यहां विश्राम अवस्था में विराजमान हैं. हनुमान जी निद्रा अवस्था में विराजमान हैं, मूर्ति और इसकी स्थापना किसने की इसका कोई प्रमाण नहीं है. नागपुर से छिंदवाड़ा रोड पर जामसांवली नामक एक छोटी सी जगह अपने चमत्कार से प्रचलित है. शासकीय दस्तावेज के अनुसार मंदिर सौ वर्ष से भी पुराना है. हनुमानजी की नाभि से जलधारा बहती रहती है, मान्यता है कि सुबह शाम की आरती में शामिल होने से व नाभि से निकलने वाले जल का पान करने से भूत प्रेत बाधा व मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है जिसके कारण मानसिक रोगी, भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगो का यहा मेला लगा रहता है.

कहां स्थित है जामसंवली हनुमान मंदिर
मध्य प्रदेश के प्राचीन क्षेत्र में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है, नागपुर-छिंदवाड़ा रोड पर बजाज जॉइंट चेक से 15 किमी की दूरी पर स्थित है, जो नागपुर से 66 किमी दूर है. जहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है और सौंसर शहर के लिए रेल मार्ग भी उपलब्ध है. जामसांवली मंदिर एक वन क्षेत्र में स्थित है, परन्तु अब अधिक घने जंगल नहीं है, लेकिन कभी औषधीय पौधों से भरा हुआ माना जाता था. मंदिर का नियंत्रण ट्रस्ट द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें: तेंदुए की दहशत: सतना में आधी रात को घर के बाहर नजर आया, डरे शहरवासी

    follow google newsfollow whatsapp