आतंकी सरफराज मेनन ने की 4 शादियां, हांगकांग में बिताए 12 साल; तालिबान से ली ट्रेनिंग, रच रहा था साजिश

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 28 2023 12:54 PM)

Terrorist Sarfaraz Menon Arrest: इंदौर एटीएस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आतंकी सरफराज मेनन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सरफराज मेनन के पास हांगकांग का पासपोर्ट मिला है. जिसमें मल्टीपल एंट्रीज पाई गई हैं. मुंबई पुलिस और इंदौर एटीएस को एनआईए से इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर इंदौर इंटेलिजेंस ने सरफराज नामक युवक […]

Sarfaraz Menon, NIA, National News, Terrorist, Indore, Indore ATS

Sarfaraz Menon, NIA, National News, Terrorist, Indore, Indore ATS

follow google news

Terrorist Sarfaraz Menon Arrest: इंदौर एटीएस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आतंकी सरफराज मेनन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सरफराज मेनन के पास हांगकांग का पासपोर्ट मिला है. जिसमें मल्टीपल एंट्रीज पाई गई हैं. मुंबई पुलिस और इंदौर एटीएस को एनआईए से इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर इंदौर इंटेलिजेंस ने सरफराज नामक युवक को सुबह  हिरासत में लिया है. पूछताछ में सरफराज ने चाइना और हांगकांग में रहने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें...

एटीएस से जुड़े अधिकारी ने बताया कि सरफराज के पास मिले पासपोर्ट में चाइना और हांगकांग की एंट्री मिली है. सरफराज ने चीन, हांगकांग और भारत में अलग-अलग 4 शादियां की हैं. तीन से उसका तलाक हो चुका है, फिलहाल संदिग्ध मानकर एनआईए टीम सरफराज मेनन से कई पहलुओं पर पूछताछ कर रही है. अब सरफराज से पूछताछ के लिए एनआईए और मुंबई पुलिस भी इंदौर पहुंचेगी. हांगकांग में 12 साल बिताए हैं और तालिबान से आतंकी ट्रेनिंग ली है. अब खतरनाक मंसूबे के साथ आया था इंडिया.

सरफराज का नाम ऐसे आया था सामने
इंदौर इंटेलिजेंस ने एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की आशंका को लेकर इंदौर के रहने वाले सरफराज नामक युवक को गिरफ्तार किया है, सरफराज के पासपोर्ट में चाइना और हांगकांग में रहने की जानकारी मिली है, फिलहाल इंटेलिजेंस संदिग्ध मानकर सरफराज से बारीकी से पूछताछ कर रही है. इसके बाद एनआईए पूछताछ के लिए इंदौर आएगी.

दरअसल पिछले दिनों मध्यप्रदेश में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. एनआईए की इसी जांच के दौरान इंदौर निवासी सरफराज मेनन का नाम सामने आया था. इसके बाद हलचल तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस की गिरफ्त में संदिग्ध आतंकी सरफराज, NIA के इनपुट पर बड़ी कार्रवाई

कई भाषाएं जानता है, कई देशों में ली ट्रेनिंग
सरफराज मेमन पाकिस्तान, चीन और हॉन्गकॉन्ग में आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग ले चुका है. उसे स्पेनिश, चीनी और इंग्लिश आती है. उसका पासपोर्ट भी हॉन्गकॉन्ग से जारी हुआ है. 12 साल हॉन्गकॉन्ग में रहा, कई बार चीन गया. इसका एक भाई कुवैत में और दूसरा भोपाल में रहता है. एक बेटा है. सरफराज तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग करने के बाद भारत में मूवमेंट कर रहा था.

एनआईए के इनपुट पर हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि एनआईए के इनपुट के आधार पर इंदौर इंटेलिजेंस पुलिस ने चंदन नगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित फातिमा अपार्टमेंट के 302 फ्लैट में छापा मारा, लेकिन जब इंटेलिजेंस की टीम पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला. पुलिस सरफराज के परिजनों से पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची. पूछताछ के दौरान ही देर रात सरफराज मेनन को ढूंढ निकाला गया. अब इंटेलिजेंस सहित अन्य विभागों की टीम सरफराज से पूछताछ में जुट गई है.

बता दें सरफराज के पास से एक पासपोर्ट जब्त हुआ है. जिसमें बात सामने आई है कि वह चाइना और हांगकांग भी जा चुका है. वह कपड़े, मेडिकल, ऑयल, ट्रांसपोर्ट का अलग-अलग व्यापार कर चुका है. वर्तमान में कपड़े का व्यवसाय कर रहा है. एनआईए की जांच में नाम सामने आने के बाद अब पुलिस सरफराज से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सरफराज चंदन नगर क्षेत्र में रहने से पहले खजराना में रहता था. उसके कुछ समय पहले ही वह चंदननगर रहने आया है.

    follow google newsfollow whatsapp