बजट भाषण शुरू होते ही कांग्रेस का वॉकआउट, महंगे सिलेंडर के मुद्दे पर विधानसभा से बाहर निकले
ADVERTISEMENT
mp budget 2023-24: मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट प्रस्तुत कर दिया है. बजट भाषण शुरू होते ही कांग्रेस के सभी विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा में कांग्रेसी विधायक खाली सिलेंडर लेकर पहुंचे थे. विधायकों के आरोप हैं कि मध्यप्रदेश सरकार की नाकामियों की वजह से गैस सिलेंडर पर 50 रुपए तक की वृद्धि हो गई है. पहले से ही महंगा चल रहा सिलेंडर और अभी अधिक महंगा हो गया है. गैस सिलेंडर पर बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने बजट भाषण का बहिष्कार कर दिया और कार्रवाई से वॉकआउट करते हुए विधानसभा से बाहर निकल आए.
विधानसभा के बाहर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक निकले. विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के पास पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित सभी कांग्रेसी विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार को मनमानी की सरकार बताया.
कांग्रेस विधायक धरना देकर मांग करते रहे कि गैस सिलेंडर के दामों को आज इसी वक्त कम किया जाए. विधानसभा के अंदर जैसे ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण देना शुरू किया तो जोरदार हंगामा होने लगा. वित्त मंत्री ने हंगामे के बीच ही भाषण पढ़ना जारी रखा.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
पूर्व मंत्री के आरोप, बजट ही नहीं तो कहां से देंगे बहना को 1 हजार रुपए महीना?
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाए कि मध्यप्रदेश सरकार कर्ज में बुरी तरह से डूबी हुई है. उनके पास बजट का अभाव है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को कैसे हर महीने 1 हजार रुपए दे पाएंगे?. पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं को बेवकूफ बना रहे हैं. एक-दो महीने राशि डालने के बाद वे महिलाओं को कुछ नहीं देंगे. पूर्व मंत्री ने महिलाओं से अपील की है कि वे सीएम शिवराज सिंह चौहान के झांसे में न आएं.
गृहमंत्री नरोत्तम आए बचाव में, कांग्रेस की जमकर की खिंचाई
सरकार के बचाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आगे आए. वे कांग्रेस नेताओं से बोले कि दिल्ली में क्या आपके नेता बोल नहीं पाते हैं? जो यहां पर आप गैस सिलेंडर के दामों को लेकर हंगामा कर रहे हैं. गृहमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि उनके पास मुद्दे बचे ही नहीं है तो वे कोई न कोई बहाना करके सदन की कार्रवाई को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. बजट भाषण का वॉकआउट करना निंदनीय है.
ADVERTISEMENT
एमपी में पहली बार ई-बजट, विपक्ष ने किया विरोध; हल लेकर विधानसभा पहुंचे जीतू, गेट पर रोका तो हुआ हंगामा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT