भोपाल की 1 दिन की यात्रा पर हैं तो ये स्पॉट बिलकुल भी न करें मिस वरना करेंगे रिग्रेट
ADVERTISEMENT
Tourist spot In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अपनी सुंदर झीलों और अन्य ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए मशहूर है. झीलों की नगरी कहा जाने वाला भोपाल शहर, टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ-साथ स्वादिष्ट खान-पान और अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है. वैसे तो भोपाल में देखने के लिए इतना कुछ है कि इत्मिनान से घूमने के लिए 4 दिन भी कम हैं, लेकिन अगर आप एक दिन के भोपाल भ्रमण पर हैं तो कुछ खास जगहों को जरूर देखना चाहिए. MP तक आपको बताएगा कि किन जगहों को देखना मिस नहीं करें....
भोपाल ताल (Upper Lake View)
'तालो में भोपाल ताल बाकी सब तलैया' , यह प्रचलित कहावत तो आप ने सुनी ही होगी, इसका अर्थ है भोपाल में जैसे ताल हैं, वैसे विश्व में कही नहीं देखने मिलेंगे. Upper Lake को भोजताल के नाम से भी जाना जाता है. यह एक बड़ी और सुंदर झील है, जो भोपाल के पश्चिम में स्थित है . यहां का सुंदर दृश्य देखने लोग दूर-दूर से आते है. आप यहां बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं.
बोटिंग का शुल्क
ADVERTISEMENT
Cruise boat के लिए ₹100 प्रति व्यक्ति (45 मिनट)
Motor Boat के लिए ₹240 प्रति व्यक्ति
Paddle Boat के लिए ₹80 प्रति व्यक्ति
बोटिंग का समय - प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक.
Upper Lake व्यू में आनंद लेने के बाद आप चर्चित ITH यानी Indian Tea house जा सकते हैं, जहां आपको अलग-अलग स्वादिष्ट चाय के साथ VIP रोड सहित बड़ा तालाब का नज़ारा देखने मिलेगा, जो आपका मन मोह लेगा. यहां की स्पेशल मोरक्कन चाय ज़रूर ट्राई करें, जिसमें दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि इस चाय को मिंट और शहद डाल कर बनाया जाता है.
अतिरिक्त जानकारी के लिए क्लिक करें यह लिंक - https://www.mptourism.com/
ADVERTISEMENT
भोपाल ट्राइबल म्यूजियम (Tribal Museum)
मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में आदिवासी निवास करते हैं. यह एक ऐसा राज्य है, जहां हर पांचवा व्यक्ति अनुसूचित जनजाति वर्ग का है. देश का एकमात्र जनजातीय संग्रहालय भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है. इस जनजातीय संग्रहालय में आदिवासी कला और संस्कृति की अनोखी झलक देखने मिलती है, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों लोग ट्राइबल कल्चर को देखने आते हैं.
Timings - 12- 8 pm
सोमवार को बंद रहता है.
Location - श्यामला हिल्स रोड
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: शिमला-मनाली नहीं, गर्मियों में MP के इस एकमात्र हिल स्टेशन पर मनाइए छुट्टियां, गारंटी है यादगार होगी ट्रिप
वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park)
यह एक राष्ट्रीय उद्यान है और यहां एक चिड़ियाघर भी है. यह मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में से एक है. यह जगह बड़ा तालाब के निकट है. यहां आपको अलग- अलग जंगली जानवर जैसे बंगाल टाइगर, सफेद बाघ, भारतीय भेड़िया, जंगली बिल्लियाँ, सुस्त भालू, लाल लोमड़ी, धारीदार लकड़बग्घा, भारतीय सियार, जंगली कुत्ता, मगर, मगरमच्छ, घड़ियाल, नेवला, सांप, अजगर, देखने मिलेंगे.
वन विहार देखने का समय
अप्रैल - जुलाई: सुबह 6:00 बजे - शाम 7:00 बजे
अगस्त - अक्टूबर: सुबह 6:30 बजे - शाम 6:30 बजे
नवंबर - 15 फरवरी: सुबह 6:30 बजे - शाम 6:00 बजे
16 फरवरी - अप्रैल: 6:30 बजे पूर्वाह्न - 6:30 अपराह्न
प्रवेश शुल्क
भारतीय पर्यटक - 20 रुपये
विदेशी पर्यटक - 200 रुपये
कैमरा के साथ - 40 रुपए
वीडियो कैमरा के साथ - 300 रुपये
2 व्हीलर (अधिकतम 2 लोग) 60 रुपये
ऑटो (अधिकतम 4 लोग, ड्राइवर शामिल) 120 रुपये
कार/एसयूवी (अधिकतम 8 लोग, ड्राइवर शामिल) 250 रुपये
सैर सपाटा (Sair Sapata)
वन विहार के करीब ही एक और अच्छी डेस्टिनेशन सैर सपाटा है, जहां आपको बहुत आनंद आएगा. अतिरिक्त जानकारी के लिए क्लिक करे यह लिंक - https://bhopal.nic.in/en/tourism/
भोपाल शौर्य स्मारक (The War Memorial)
शौर्य स्मारक (The War Memorial) शहर के केंद्र में अरेरा पहाड़ी पर स्थित है. भारत के अमर शहीदों की युद्ध तथा शौर्य गाथाओं की कहानी से आम जनता को अवगत और उनकी अनुभूति कराने के लिए ये बनाया गया है . शौर्य स्मारक में जाकर आपके रोंगटे तक खड़े हो जाएंगे. यहां एक आर्टिफिशियल कमरा है, जो आपको सियाचीन की ठंड महसूस कराएगी, कोई भी यहां 15-30 सेकंड से ज़्यादा नहीं टिक पता. यह हमारे वीर जवानों के परिश्रम को महिमामंडित करने के लिए बनाया गया है.
Timings - 12.00PM-7.00PM
यहां का शुल्क 10 रुपए है.
भोपाल- मनुआभान की टेकरी (Manuabhan Tekri)
जैन समुदाय के लिए पूजा और प्रार्थना के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक, मनुभान की टेकरी इस शहर का एक प्रसिद्ध स्थल है. एक पहाड़ी के ऊपर स्थित इस जगह से पूरा भोपाल दिखता है. यह एक अच्छा सेल्फी स्पॉट है और यहां आपको खाने के ढाबे भी मिल जाएंगे. यहां जैन भगवान के दर्शन करने भी लोग जाते हैं.
DB Mall
अगर Mall या चकाचौंध भरी जगाहें जाना पसंद करते हैं तो DB Mall आपके लिए परफेक्ट जगह है . यहां आप चकाचौंध के बीच शॉपिंग का आनंद ले सकते है .
न्यू मार्केट
शॉपिंग के लिए आप न्यू मार्केट भीजा सकते हैं, जहां अच्छे से अच्छा समान मिलेगा मुफीद दाम पर .
इन जगहों पर ट्राई करें भोपाल के बेस्ट स्ट्रीट फूड
- सागर गैरे
- विष्णु फूड
- शाहपुरा स्ट्रीट का खाना
- ओल्ड भोपाल की नमक वाली चाय
- राजू टी स्टाल की चाय
- पोहा जलेबी (मनोहर डेरी)
- कुल्फी - फालूदा
- शाही टुकडा
यहां मिल जाएगी भोपाल से संबंधित सारी जानकारी -
https://tourism.mp.gov.in/
इनपुट: MPTak के लिए वरुल चतुर्वेदी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छोड़िए मनाली-मसूरी, MP के इस सीक्रेट हिल स्टेशन पर मनाइए छुट्टियां, गारंटी है यादगार होगा सफर
ADVERTISEMENT