mptak
Search Icon

MP Board 10th Topper: मां मजदूर, पिता ड्राइवर और बेटी बन गई टॉपर, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली रेखा ने ऐसे रचा इतिहास

अमर ताम्रकर

ADVERTISEMENT

Rekha Rebari got second rank in the state
Rekha Rebari got second rank in the state
social share
google news

MP Board Result 2024 10th Topper: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने बुधवार को 10वीं बोर्ड परिक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कटनी जिले के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा रेखा रेबारी ने प्रदेश में दूसरा और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. कटनी की बेटी का प्रदेश में दूसरा स्थान आने पर सभी ने रेखा को बधाई दी हैं. 

छात्रा रेखा रेबारी ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है. वे बताती हैं कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे गुरू जनों और परिवार वालों का ही हाथ है. उनके बगैर ये सब मुमकिन नहीं था. रेखा आगे बताती हैं कि जितनी मेहनत उन्होंने की है, उतनी ही मेहनत उनके साथ उनके गुरुजनों ने भी की है. 

उम्मीद नहीं थी प्रदेश में आएंगी नंबर पर

रेखा बताती हैं कि पेपर बहुत अच्छे गए थे, परिणाम भी अच्छे आने की उम्मीद थी, पर इतना पता नहीं था कि प्रदेश में दूसरा स्थान आ जाएगा. रेखा की मानें तो उन्होंने ये सफलता केवल दिन के 5 घंटे पढ़ाई करके प्राप्त की है. रेखा को इंग्लिश और गणित पढ़ना बेहद पसंद है. रेखा का सपना है कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनेगी. 


ये भी पढ़ें:MP Board Result 2024 10th Topper: 10वीं की टॉपर अनुष्का अग्रवाल की मार्कशीट देख लीजिए, नंबर देख चौंक जाएंगे

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पिता ड्रायवर और बेटी ने कर दिया प्रदेश टॉप

रेखा एक सामान्य परिवार से हैं और उनके पिता लाडू रेबारी एक निजी फर्म में ड्राइवर की नौकरी करते है, और मां भूली रेबारी भी घरों में काम करती हैं. मुलताई राजस्थान की रहने वाले रेखा के परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहन और एक भाई है. रेखा की सफलता पर पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है. साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
mpresults.nic.in या mpresults.nic.in पर जाकर होमपेज पर दिख रहे मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिंक पर Click करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद 10th या 12th रिजल्ट लिंक का सिलेक्ट करें.
अब स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें. इसके बाद सबमिट पर Click करें.
ये तमाम जानकारी सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
आप रिजल्ट डाउनलोड करने के साथ ही साथ उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:MP Board Result 2024 Topper: एमपी बोर्ड की 12वीं की टॉपर Anshika Mishra को 500 में से कितने नंबर मिले? देख लीजिए मार्कशीट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT