mptak
Search Icon

MP: फॉरेस्ट गार्ड की दौड़ में जिंदगी की रेस हार गया युवक, 25KM की दौड़ पूरी करते हुए तोड़ा दम

एमपी तक

ADVERTISEMENT

 फॉरेस्ट गार्ड की दौड़ में जिंदगी से हार गया युवक
फॉरेस्ट गार्ड की दौड़ में जिंदगी से हार गया युवक
social share
google news

MP News: सरकारी नौकरी चाह किसकी नहीं होती है. न जाने कितने बच्चे इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. लेकिन भर्ती न आने के कारण बच्चे हताश हैं, तो वहीं जो भर्ती आईं थी. उनका फिजिकल टेस्ट ऐसी भीषण गर्मी में हो रहा है. जब लोगों की घर से बाहर निकलने तक की हिम्मत नहीं हो रही है. आपको बता दें बालाघाट जिले में फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 25 किलोमीटर की इस दौड़ को पूरा करने की कोशिश कर रहा एक युवक बेहोश होकर गिर गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.  

अधिकारी  के मुताबिक मृतक युवक की पहचान सलीम मौर्य पिता रमेश मौर्य (27) के रूप में हुई है, जो कि शिवपुरी जिले के ग्राम मनपुरा का रहने वाला है.

फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत

डिविजन फॉरेस्ट ऑफिसर (DO) अभिनव पल्लव ने बताया, "वन विभाग में वन रक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद 108 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए थे, जिसमें 25 किलोमीटर की पैदल दूरी चार घंटे में तय करनी थी. वॉक टेस्ट सुबह छह बजे शुरू हुआ. लौटते समय टेस्ट की प्रतियोगिता से ठीक तीन किलोमीटर पहले सलीम मौर्य की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.   

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इस पूरे मामले पर अधिकारी ने कहा कि मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 108 में से 104 उम्मीदवारों ने समय सीमा के भीतर वॉक पूरी की.  

23 मई को बालाघाट गया था युवक

मृतक युवक के चचेरे भाई विनोद जाटव ने बताया कि सलीम ने लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया. फिजिकल टेस्ट के लिए 23 मई को बालाघाट के लिए निकला था. फिजिकल टेस्ट के दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:कितनी होनहार थी पुणे कार एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली अश्विनी कोष्टा? मेडल्स से भरा है कमरा, नंबर देखकर हो जाएंगे हैरान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT