अतीक अहमद को लेकर ले जा रही यूपी एसटीएफ का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से होकर गुजर चुका है। अतीक को प्रिजन वैन में साबरमती जेल अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाया जा रहा है..शिवपुरी में अतीक अहमद ने मीडिया से बात करके कहा कि उसकी माफियागिरी तो कब की खत्म हो गी है, अब तो बस उसे रगड़ा जा रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट…..
वीडियो
Shivpuri से Atiq का गुजरा काफिला, अपनी जान को लेकर आखिर ऐसा क्यों बोलने लगा डरा हुआ डॉन?
- by एमपी तक
- April 12, 2023

अतीक अहमद को लेकर ले जा रही यूपी एसटीएफ का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से होकर गुजर चुका है। अतीक को प्रिजन वैन में साबरमती जेल अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाया जा रहा है..शिवपुरी में अतीक अहमद ने मीडिया से बात करके कहा कि उसकी माफियागिरी तो कब की खत्म हो गी है, अब तो बस उसे रगड़ा जा रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट…..